कोचिंग क्लासेस पर आयकर का छापा

ग्वालियर। शहर के तीन बड़े कोचिंग संचालकों के चार ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने एक साथ सर्वे की कार्रवाई की। कार्रवाई से कोचिंग संचालकों में खलबली मच गई। आयकर अधिकारियों को सर्वे की कार्रवाई में भारी मात्रा में टैक्स चोरी के खुलासे की उम्मीद है। देर रात तक दस्तावेज की पड़ताल में अधिकारी जुटे रहे।

आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सुधीर कुमार के नेतृत्व में चार टीमों ने दोपहर 12 बजे लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित नीरज गर्ग के गर्ग ग्रुप ऑफ एजुकेशन (गर्ग क्लासेस), भरत खंडेलवाल के दि टेलेंट सर्च प्वाइंट (टीएसपी) व फूलबाग चौराहे के पास राहुल श्रीवास्तव की ग्वालियर जी-5 कोचिंग क्लासेस पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई शुरू की। आयकर अधिकारियों की एक टीम न्यू शांति नगर में नीरज गर्ग के निवास पर भी कार्रवाई करने पहुंची।

अधिकारी अलमारियों से फाइलें, फीस रसीद के कट्टे, रजिस्टर आदि की निकलवा कर इनके हिसाब-किताब का पता लगाने में जुट गए। वे छात्रों की संख्या के हिसाब से होने वाली आय का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सर्वे की कार्रवाई के दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी।

बीपी बंसल एग्रोटेक पर भी हुई थी कार्रवाई
आयकर विभाग ने पिछले गुरुवार को पिंटो पार्क व दीनदयाल नगर स्थित डबल त्रिशूल नाम से आटा बनाने वाली कंपनी बीपी बंसल एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड पर सर्वे की कार्रवाई की थी। एक सप्ताह बाद गुरुवार को ही आयकर अधिकारियों ने कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की।

अरे! मेरी तो क्लास थी
आयकर अधिकारी गर्ग क्लासेस में दस्तावेज की जांच कर रहे थे तभी बायोलॉजी की क्लास लेने ज्योति गुप्ता पहुंचीं। दरवाजे पर पुलिस कर्मियों को खड़ा देख वह चौंकीं। जब उन्हें बताया गया कि अंदर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है तो वह बोलीं,  'अरे! मेरी तो क्लास थी। इसके बाद वह वापस चली गईं। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!