गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में चुनाव की ड्यूटी के लिए घर से निकले एक शासकीय कर्मी का अब तक पता नहीं चल सका है। इससे चिंतित परिजनों ने जिला प्रशासन से अपने परिजन को तलाशने की गुहार लगाई है।
परिजनों ने बताया की गुना के ग्राम बरखेड़ा क्षेत्र के भगवतसिंह यादव की ड्यूटी चुनाव मे लगी थी। इसके लिए वह अपने घर से 23 नवम्बर की रात गुना के लिए निकला था।
चुनाव उपरांत जब वह घर नहीं लौटा तो चिंतित परिवारजनों ने जिला निर्वाचन कार्यालय से भगवत को खोजने की गुहार लगाई तथा पुलिस से भी शिकायत की। इस आवेदन के मिलने के बाद अब जिला प्रशासन भगवत की खोज मे लग गया है।