सतना। मध्यप्रदेश में रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अभय मिश्रा पर रीवा से दिल्ली जाने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने उत्तरप्रदेश के मारकुंडी स्टेशन पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है।
राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार रीवा से आंनद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन मे यात्रा के दौरान भाजपा विधायक पर मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने देशी कट्टे से फायर कर दिया। हालांकि मिश्रा को इस हमले मे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। सतना जीआरपी ने इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।