भोपाल। बोट क्लब के पास बड़े तालाब में रविवार सुबह एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती कौन है और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
श्यामला पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह रंजीत होटल के सामने बड़े तालाब में एक युवती की लाश नजर आने की सूचना मिली थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया। 25-30 वर्षीय युवती जींस-टीशर्ट पहने है, लेकिन उसकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा लिया है। फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।