ग्वालियर। मुरैना सबलगढ़ सराफा बाजार से 1 करोड़ की चोरी का पर्दाफाश करने का दावा करते हुये, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर आधा माल बरामद कर लिया है व पुलिस ने नदी में फेंकी गई तिजोरी को भी निकाल लिया।
शेष अन्य 10 चोरों को तथा बांकी माल को पुलिस तलाश रही है। एसडीओपी सबलगढ़ देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने सबलगढ़ के व्यवसायी पूरनचंद सोनी की फर्म नीरज ज्वेलर्स की दुकान का शटर चटकाकर लगभग 1 करोड़ रूपये के सोने चांदी से भरी जेवरात की 7 क्विंटल करीब बजनी तिजोरी उठा ले गये थे, मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ उ.प्र. से पकड़े दो बदमाशों ने बताया कि कुल 12 लोग अलीगढ़ से चोरी करने गये थे, एक स्थानीय व्यक्ति का पता पुलिस लगा रही है।