ग्वालियर। शिवपुरी सीजेएम न्यायाधीश प्रिया शर्मा ने रिटायर्ड डीएसपी शम्भूसिंह जाट, विक्की सरदार संचालक ईशू ट्रेवल्स व कर्मचारी डिम्पल शिवहरे पर मारपीट मकान मालिक इस्माइल खांन निवासी मोती बाबा क्षेत्र की करने में मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिये हैं।
अभियोजन के मुताबिक इस्माइल खांन ने पुराने बस स्टेंड स्थित दुकान का एक हिस्सा विक्की सरदार को किराये पर दिया था। बाद में खाली कराने के विवाद पर विक्की तथा उसके ससुर रिटायर्ड डीएसपी शम्भू सिंह डिंपल ने मारपीट कर दी थी। अभिभाषक नासिर खांन के माध्यम से प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया था।
प्रेमी, अपहरण व दुष्कर्म के आरोप से मुक्त
ग्वालियर। हुरावली इलाके से एक युवती का अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी डबरा निवासी मुकेश पुत्र मानसिंह को जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया।
विशेष सत्र न्यायाधीश संगीता मदान ने पीडि़ता द्वारा दुष्कर्म से इंकार करने पर मुकेश सिंह और उसके बहनोई अरविन्द्र सिंह दोनों को बरी कर दिया। एक दिन पूर्व ही पीडि़ता के माता पिता ने कोर्ट में उपस्थित होकर आरोपी को माफ करने की गुहार लगाई थी, उन्होंने कोर्ट को बताया कि उनकी बेटी और आरोपी आपस में बहुत पे्रम करते हैं, दोनों की शादी हो चुकी है दोनों खुशी से साथ रह रहे हैं, उन्हें कोई शिकायत नही हैं। पुलिस अधिकारी रूचिका चतुर्वेदी ने दोनों की शादी होने की पुष्टि की। बताया गया कि पूर्व में दोनों की सगाई हुई थी, किसी कारण सगाई टूट गई, लेकिन दोनों में बातचीत के दौरान प्यार हो गया दोनों ने घर से भागकर शादी की योजना बनाई। घर से भागने के बाद लड़की के पिता ने प्रकरण दर्ज कराया, उसी दौरान पुलिस हिरासत में मुकेश ने महिला थाने में खाली कुए में कूदकर आत्महत्या की कोशिश भी की थी।
पुलिस रिपोर्ट लिखाकर लौटे वृद्ध का शव मिला
ग्वालियर। मुरैना के देवगढ़ थाने में अपने साथ हुये विवाद की अदम चैक लिखाने गये, वृद्ध सरदार सिंह को थाने के सामने ही आरोपियों विजेन्द्र, धर्मेन्द्र ने फरियादी सरदार सिंह 75 वर्षीय वृद्ध को साइकिल सहित नहर में फेंक दिया।
रात में साथ में चल रही पत्नी पुलिस के पास फिर पहुंची परंतु कुछ नहीं हुआ बाद में शव नंदपुरा वहराने के पास नहर किनारे झाडि़यों में फसा मिला। पुलिस ने शव निकालकर पोस्ट मार्डम के लिये हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने में यदि अदम चैक की जगह एफआईआर हो जाती और आरोपियों को पुलिस तलाश करती तो शायद वृद्ध की जान बच सकती थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही से वृद्ध को नहर में गुंडों ने फेंककर मार डाला।
पोलों से कटेंगे केबिल कनेक्शन
ग्वालियर। जिले भर में केबिल संचालकों द्वारा कई सालों से बिजली के खंबों पर केबिल लाइन लगाकर लोगों से पैसा तो बसूला जा रहा है, लेकिन बिजली कंपनी को पोलों का किराया नहीं दिया।
जिले भर में करीब ढाई लाख केबिल कनेक्शन हैं, ग्वालियर, मुरार एवं आसपास के कस्बों तहसीलों में केबिल आॅपरेटर बिजली के खंबों पर तार डाले हैं पर किराया नहीं दे रहे हैं बिजली अफसर अब जल्दी ही पोलों से केबिल नेटवर्क की लाइन को काटने की कार्यवाही करेंगे। बिजली कंपनी ने सभी जगह बकायेदार केबिल आॅपरेटर के खिलाफ एक साथ कार्यवाही करने का विचार बनाया है, बिजली कंपनी के अफसर इन दिनों पोलों का सर्वे करवा रहे हैं, कंपनी के अफसरों का कहना है कि केबिल आॅपरेटर से प्रतिपोल वार्षिक किराया 505 रूपये लिया जाता है, बिजली कंपनी को सिटीसेंटर, थाटीपुर, मुरार, गोला का मंदिर, दीनदयाल नगर क्षेत्र में संचालित होने वाले सेंट्रल इंडिया डिजीटल नेटवर्क से 2 लाख 28 हजार और डेन नेटवर्क से 2 लाख 29 हजार करीब बसूलना हैं, इसी तरह संभाग भर में केबिल आॅपरेटरों से कई सालों की बसूली होना हैं। महा प्रबंधक शहरी वृत पीके तिवारी म.प्र. वि.वि. कंपनी ने बताया कि बिजली पोलों पर लगी केबिल लाइन का किराया आॅपरेटर्स की ओर जमा नहीं किया जा रहा है, इसलिये केबिल काटने पर विचार किया जा रहा है।
क्षेत्र की जनता से हो सकता है छलावा
ग्वालियर। भितरवार विधानसभा क्षेत्र में गन्ना किसान सांखनी में लगी शुगर मिल से आस बांधे था, लेकिन शायद डबरा भितरवार क्षेत्र के किसानों की किस्मत में यह होता दिखाई नहीं दे रहा।
ग्राम सांखनी स्थित पारवती शुगर मिल के पार्टनर अनुपम चैकसे व उनकी पत्नी पूनम चैकसे पीएमटी घोटाले के दोषी बताये गये हैं और अनुपम चैकसे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तारी के बाद किसानों को आशंका है कि घोटाला करने वाले को अपना गन्ना कैसे उधार दे दें। गन्ना उधार लेकर रफू चक्कर हो जाये तो क्या करेंगे।
बताया जाता है कि सांखनी स्थित पारवती शुगर मिल के पार्टनर अनुपम चैकसे पूनम चैकसे व सहयोगियों का पैसा इस शुगर मिल में लगा है और आगे इस क्षेत्र के किसानों के साथ कभी भी घोटाला कर सकते हैं। यह बात किसानों में चर्चा का विषय बनी हुई है।