ग्वालियर। मुरार के प्राॅपर्टी डीलर विल्लू भदौरिया की हत्या के आरोपी बदमाश हरेन्द्र राणा निवासी भिंड व विनेश नाम के बदमाश को आगरा से गाजियाबाद जाते समय रेल ए.पी. एक्सप्रेस में बोबी नं. एस-6 में मथुरा स्टेशन पर गाड़ी रूकने पर यात्री बनकर बैठे चार हथियार बंद बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाते हुए और हरेन्द्र राणा और विनेश को छुड़ा लिया।
गोलीबारी में घायल पांच जवानों में से दो जवानों की हालत गंभीर बनी हुई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस के जवान दिनेश कुमार, खलीक अहमद, विनोद, राधेश्याम, राजेश और प्रदीप कुमार दोनों को ला रहे थे, मथुरा से यात्री बनकर चढ़े चार बदमाशों ने अचानक इशारे बाजी कर फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान हरेन्द्र और उसके साथ ने हथकड़ी खींचकर चैन खींची गाड़ी की रफ्तार धींमी होते ही सभी बदमाश कूदकर भाग गये।
आगरा पुलिस हरेन्द्र राणा को उत्तर प्रदेश के गुंडे मोहित भारद्वाज हत्याकांड के मामले में फरवरी 2013 में उ.प्र. के एत्मादपुर से गिरफ्तार किया था। हरेन्द्र राणा पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। ग्वालियर पुलिस बदमाश के नजदीकी लोगों पर और रिश्तेदारों पर नजर रखे है। शूटर हरेन्द्र राणा से आखिरी मुलाकात ग्वालियर के योगेन्द्र और विक्रम ने तारीख पेशी पर 27 अक्टूबर को अपना मित्र बताते हुये, की थी। पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। और विरोधियों, गवाहों तथा मिलने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है।