सत्ता के दलालों से सावधान: शिवराज

भोपाल। भाजपा विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधायकों को अनेक नसीहत देते हुए शुक्रवार को कहा कि वह सत्ता के दलालों से सतर्क रहें और उन्हें अपने पास फटकने नहीं दें।

शिवराज ने संकेत दिए कि वह शपथ लेने के बाद से ही अपना काम शरू कर देंगे। चौहान ने नव निर्वाचित विधायकों की पहली बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, राजीवप्रताप रूडी, पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार और अन्य नेता भी मौजूद थे।

चौहान ने कहा कि विधायक बनने के बाद अक्सर ऐसे लोग आसपास मंडराने लगते हैं जिनका वास्तव में किसी विचारधारा से लेना देना नहीं होता और न ही वह पार्टी के समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता होते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को सत्ता का दलाल बताते हुए इन लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने नए विधायकों को पांव में चक्कर, मन में शक्कर, सीने में आग और सिर पर बर्फ रखने का मूलमंत्र भी दिया। उन्होंने विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने नागरिकों की समस्याएं दूर करने ठंडे दिमाग से काम लेने और सभी से अच्छा बोलकर बेहतर व्यवहार करने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि सभी विधायक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलवाएंगे तो लोगों की समस्याओं का स्वमेव ही समाधान किया जा सकता।

चौहान ने विधायकों से मानवीय संवेदनाओं के साथ काम करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सभी विनम्रता को भी नहीं भूलें और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के काम में जुटे रहें। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की ऐतिहासिक विजय से हम लोगों की जिम्मेदारी और बढी है और किसी को भी चैन से बैठने की जरूरत नहीं है।

सभी विधायक भाजपा पर शानदार भरोसा करने वाली जनता की सेवा में शासक बनकर नहीं सेवक बनकर जुट जाएं। नहीं बनाया जा सकता सबको मंत्री मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन भी शीघ्र ही किया जाएगा लेकिन सभी 165 विधायकों को तो मंत्री बनाया नहीं जा सकता है। इसलिए वह विधायक के तौर पर ही जनता की सेवा करें। उन्होंने विधायकों को और अधिकार संपन्न बनाने के संकेत देते हुए ऐसा किए जाने से विधायक आम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा कर सकेंगे।

29 सीटों का टारगेट

मुख्यमंत्री ने प्रदेश को विकसित राज्यों की कतार मे लाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि आने वाले समय में और अधिक मेहनत के साथ सभी कार्यकर्ताओं को काम करना होगा ताकि अगली बार भाजपा और अधिक सीटें जीतकर सरकार में कायम रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में भी राज्य की सभी 29 सीटों पर विजय हासिल करने के लिए जी.तोड मेहनत करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!