मैं अपनी पहचान अलग बनाउंगा: जयवर्धन

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कहा कि राजनीति में पिता के बताए मार्ग पर चलूंगा, लेकिन जनता के बीच इतनी मेहनत करूंगा कि मेरी खुद की एक पहचान बन जाए।

लोग ये न कहें कि ये दिग्विजय सिंह के बेटे हैं। वैसे भी पिता ने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि इसी बार ही प्रचार करेंगे। आने वाले समय में खुद ही सबकुछ करना है। जयवर्धन शुक्रवार को विधानसभा में प्रमाण-पत्र जमा कराने पहुंचे थे। पहली बार चुनकर आए जयवर्धन ने मीडिया से बातचीत में पिता का बचाव भी किया। प्रदेश कांग्रेस के दूसरे नेताओं के आरोपों को झेल रहे पिता के बारे में जयवर्धन ने कहा कि राजनीति में तू-तू, मैं-मैं तो चलती रहती है। जहां तक पिता की छवि का सवाल है तो कभी जनता ने उन्हें बुरा नहीं कहा।

शरीफ लड़का है: विधानसभा में विधायकों से मेलमिलाप के दौरान जयवर्धन जब मुकेश नायक के सामने नतमस्तक हुए तो उन्होंने चुटकी ले ली कि जयवर्धन बढ़िया और शरीफ लड़का है।

दिव्यराज ने कहा: मुझ पर राजघराने का प्रभाव नहीं
विधानसभा पहुंचे रीवा राजघराने के युवराज व पहली बार के विधायक दिव्यराज ने कहा कि उन पर राजघराने का प्रभाव नहीं है। पढ़ाई-लिखाई बाहर हुई है, इसलिए जनता के बीच काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!