औपचारिकता पूरी, शिवराज विधायक दल के नेता चुने गए

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेष कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में आज विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। जहां प्रदेश भर से भारतीय जनता पार्टी के 165 विधायकों ने एक मत से शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना।

बैठक का शुभारंभ पार्टी के पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पितृपुरूष कुषाभाऊ ठाकरे एवं राजमाता सिंधिया के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षक पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज एवं राष्ट्रीय महासचिव राजीवप्रताप रूढी को नियुक्त किया। जिन्होंने आज विधायक दल की बैठक में निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न किया।

श्रीमती सुषमा स्वराज ने विधायक दल की निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराते हुए शिवराज सिंह चौहान का नाम प्रस्तावित किया जिसे वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर, नरोत्तम मिश्रा, रंजना बघेल, लालसिंह आर्य एवं दिव्यराज सिंह ने अनुमोदन किया एवं समस्त विधायकों ने करतल ध्वनि से शिवराज सिंह चौहान के नाम का समर्थन किया।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!