सेवामे, श्री मान मुख्यमंत्री महोदय, (मध्यप्रदेश) भोपाल। निवेदन है की मध्यप्रदेश के सरकारी विधालयो में कार्यरत अतिथि शिक्षको के साथ दोहरी नीति क्यों अपनाई जा रही है जबकि अतिथि शिक्षक बर्षो (4.5) से कार्यरत है और व्यापम (T.E.T.) पास है!
जबकि गुरूजी तो व्यापम तक पास नहीं थे उनका नियमितिकरण हो सकता है तो व्यापम पास अतिथि शिक्षको को क्यों नियमित नहीं किया जा सकता !
मान्वयर निवेदन है की अतिथि शिक्षको की जायज मांगों पर विचार कर नियमित करे !
(1) अतिथि जो व्यापम पास है उन्हें नियमित किया जावे !
(2) जो अतिथि 3 वर्ष पूरे कर चुके है उनकी पात्रता परीक्षा ली जावे
महोदय अगर आप चाहे तो हमारी कार्यकुशलता विधालयो में देख ले हम नियमित शिक्षको से अधिक परिणाम देते है ! हम आपके आभारी रहेंगे
धन्यवाद
दिनाक 17.12.2013अतिथि शिक्षक
उदय शर्मा / आशुतोष शर्मा
विजय कुमार / संजय चोरासिया
विदिशा मध्यप्रदेश