भोपाल। लोकल टैक्सियों के भरोसे सैर-सपाटा करने या कहीं जाने की इच्छा रखना अब थोड़ा महंगा साबित होगा। राजधानी ट्रेवल्स एसोसिएशन ने टैक्सी किराये की दरों में 6-8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
यानी अब आपको 50 रुपए प्रतिदिन और करीब 50 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त भाड़ा चुकाना होगा। भोपाल में करीब 500 टैक्सियां इस एसोसिएशन के तहत संचालित होती हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पाली और सचिव गुड्डू चौहान ने मीडिया को बताया कि बढ़ी हुईं दरें सोमवार से लागू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मान लीजिए कि यदि आप भोजपुर के लिए गाड़ी किराये पर लेते हैं, तो पहले इसके लिए 600 रुपए लगते थे, अब 50 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।