ग्वालियर समाचार: सहायक यंत्री की मौत पर कार्यवाही की मांग

ग्वालियर। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री सिटीसेंटर जोन पर पदस्थ अभिजीत श्रीवास्तव द्वारा वेतन कटने से दुखी होकर और शहर महाप्रबंधक की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी आत्महत्या के बाद सहायक यंत्री और जूनियर अधिकारियों ने भोपाल सीएमडी को ज्ञापन दिया था।

साथ ही ग्वालियर जिलाधीश को भी ज्ञापन दिया था। चुनाव के चलते उक्त मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब पुनः वेतन न काटने के उच्च अधिकारियों के आदेश उक्त सहायक यंत्री अभिजीत श्रीवास्तव की मौत के संदर्भ में आने से पुनः उक्त मामला गर्मा गया है। बिजली कंपनी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहर महाप्रबंधक द्वारा पूर्व में भी कई प्रकरणों में वेतन काटे हैं, जिस पर विवाद भी हो चुके हैं, कर्मचारियों की प्रताड़ना और जातिगत गाली गलौज के चलते डबरा के हरिजन कर्मचारी द्वारा हरिजन एक्ट भी ग्वालियर हरिजन थाने में उक्त अधिकारी पर लग चुका है, उक्त अधिकारी स्वयं में अपात्र है सीएमडी को गुमराह कर उक्त अधिकारी ने जोड़तोड़ कर एसई महाप्रबंधक शहर का चार्ज करंट के चार्ज के नाम पर हथिया लिया है और बैठते ही अंधाधुंध कार्य शुरू कर दिय हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों को भी हिस्सा देने की बात चर्चा में रहती है, बरना क्या कारण है कि एक सहायक यंत्री की मौत और जिलाधीश ग्वालियर के द्वारा लिखे गये कई पत्रों के बाद भी उक्त अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हो पा रही ? कर्मचारियों का कहना है कि सम्भतः किसी उच्च अधिकारी या राजनेता की सिफारिश से अपात्र होने के बाद भी करंट चार्ज मिलना आश्चर्य एवं संदेह जनक है। तरह-तरह की चर्चायें इस संबंध में व्याप्त हैं। सूत्रों के अनुसार राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में भी काफी गोलमाल हुआ है। चुनाव आयोग और शासन की स्थानांतरण नीति के विरूद्ध वर्षों से जमे उक्त अधिकारी की आय और संपत्ति की लोकायुक्त से जांच की मांग उठी है। सहायक यंत्री की मौत के जिम्मेदार प्रताडि़त करने वाले अधिकारी पर भी कार्यवाही अपेक्षित है।

एसडीएम को न.पा. अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

डबरा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेंडि़या ने एसडीएम अनुराग चैधरी को ज्ञापन देकर जलावर्धन योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में पाइप लाइन बिछाये जाने का कार्य सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किये जाने पर अनुबंध के अनुसार सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। जिससे लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। समय-समय पर नगर पालिका द्वारा कार्य पूरा करने के लिये सूचना दी गई, परंतु उक्त कंपनी लापरवाही बरत रही है, नगर में यूआईडी, एसएसएम योजना के तहत पाइप लाइन डालने का काम दिया गया था। श्रीमती परसेंडि़या ने वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।

14 पेंशनर्स सम्मानित, पेंशनर्स हमेशा सम्मानीय रहेंगे: एसडीएम

डबरा। एसडीएम अनुराग चैधरी ने नगर पालिका परिषद भवन में पेंशनर्स एसोसियेशन शाखा के 31वें पेंशनर्स दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुये कहा कि आजादी के बाद देश के विकास में जो योगदान आप लोगों ने दिया है वह सराहनीय हैं, जिस तरह से देश के विकास में योगदान दिया है, इस हेतु पेंशनर्स हमेशा सम्मानीय रहेंगे। डबरा शहर पर भी अपना आशीर्वाद बनाये रखें ताकि विकास हो सके। आपके योगदान को हम जैसे अधिकारी, कर्मचारी हमेशा याद रखेंगे। गतिविधियों को चलाने के लिये कार्यालय भवन जल्दी ही आपको दिया जायेगा। पेंशनर्स के स्वास्थ्य की चिंता करते हुये रेडक्राॅस सोसायटी में हर माह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये जाने की घोषणा की। परीक्षण उपरांत हर संभव मदद रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा इलाज में की जायेगी। अध्यक्षता सेवा निवृत डीएसपी आरएस पटसारिया, डाॅ0 बीएम गौड़, डाॅ0 आरसी शर्मा, आरएस त्रिपाठी और आरएस षट्धर उपस्थित थे। इस अवसर पर 14 पेंशनरों को शाॅल श्रीफल देकर सम्मानित किया। संचालन पीजी दबोह वाले ने किया।

बिजली कंपनी: अधीनस्थों के वेतन काटने पर रोक

ग्वालियर। अब उन आला अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी जो थोड़ी-थोड़ी गलतियों पर अपने अधीनस्थों का वेतन काट लेते थे बिजली कंपनी के महाप्रबंधक स्थापना आरके लढि़या के द्वारा जारी आदेश पत्र क्रमांक-11763 दिनांक 16 दिसंबर 2013 के द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि, प्राय यह देखने में आया है कि कंपनी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न अधिकारियों द्वारा अवकाश के दिनों में भी मौखिक रूप से अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया जाता है अधीनस्थों द्वारा संतोषप्रद रूप से कार्य नहीं करने अथवा अनुपस्थित रहने की दशा में उनके वेतन काटने संबंधी आदेश मैदानी अधिकारियों द्वारा जारी किये जा रहे हैं। बिना अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रक्रिया पूर्ण किये एवं बिना कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये, उनका वेतन काटने के निर्देश मौखिक व लिखित जारी किये जा रहे हैं। भविष्य में कंपनी द्वारा जारी नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने यह आदेश उस संदर्भ में जारी किया है, जिसमें शहर वृत महाप्रबंधक द्वारा प्रताड़ना और वेतन काटने को चलते सहायक यंत्री अभिजीत श्रीवास्तव ने आत्महत्या करली थी। इसके अलावा राष्ट्रीय छुट्टी के दिन भी उक्त अधिकारी ने कर्मचारियों से रीडिंग एवं अन्य कार्य कराये थे तथा कुछ कर्मचारियों को प्रताड़ना बतौर श्योपुर, गुना, दतिया आदि शहरों में जबरन स्थानांतरण कर दिया था। बाद में हरिजन एक्ट वापिस लेने और प्रकरण में समझौता करने पर उन्हीं कर्मचारियों को वापिस बुला लिया। उम्मीद की जानी चाहिए कि पद का दुरूपयोग कर चुके अधिकारी पर भी वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करेंगे।

यूपी से धान बेचने आये आठ ट्रक पकड़े

डबरा। कृषि उपज मंडी परिसर एवं अन्य क्षेत्रों में खुले धान खरीदी केन्द्रों पर यूपी से धान बेचने आ रहे आठ ट्रकों को एसडीएम अनुराग चैधरी के निर्देश पर तहसीलदार उमेश कौरव ने पकड़कर जांच पूर्ण होने तक पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिये हैं। ट्रक वालों से कागज मांगने पर वे कागज उपलब्ध नहीं करा सके। क्रांति धान के 6 ट्रक सिरोही, बरोठा रोड़ पर प्रति ट्रक 200 क्विंटल तथा इटावा होटल और चीनोर रोड़ पर से 1-1 ट्रक बरामद किये गये। इटावा, रामनगर, महु कन्नौज, एटा एवं ओरैया आदि के ड्रायवर पकड़े गये हैं। समर्थन मूल्य एवं बोनस अधिक होने के कारण उ.प्र. से धान लाकर कुछ व्यापारी एवं दलाल शासन को चूना लगा रहे हैं। इटावा से डबरा तक बीच में बने विभागी बैरियरों से बिना कागजात यह ट्रक कैसे पास हुये। इसकी भी पूंछताछ ड्रायवरों से की जा रही है, पकड़े गये ट्रकों की बारीकी से छानबीन कर परिवहन विभाग, मंडी विभाग वाणिज्यकर और खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। नायव तहसीलदार गुलाव सिंह बघेल, राजस्व निरीक्षक दिनेश व्यास, मंडी निरीक्षक नारायण रघुवंशी, पटवारी शिरोमन सिंह आदि की टीम ने ट्रकों को पकड़ने में भूमिका निभाई।

स्टेशन पर बिजलेंस का छापा, पकड़े दलाल

ग्वालियर। झांसी आई बिजलेंस की विशेष टीम ने आरक्षण कार्यालय पर छापा मारकर चार दलालों को पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया। दलालों से आरपीएफ थाने में टिकिट की काला बाजारी की रैकिट का पता लगाने हेतु पूंछताछ की जा रही है। आरक्षण कार्यालय में पदस्थ कुछ कर्मचारियों, अधिकारियों की सांठगांठ से टिकिटों की कालाबाजारी की शिकायत झांसी मंडल को मिलने पर एक विशेष टीम गठित कर छापामार कार्यवाही की गई, इससे स्टेशन पर हड़कम्प मचा रहा।

क्षेत्र में गिरी सुई की आवाज विधानसभा में गूंजेगी: लाखनसिंह

डबरा। भितरवार विधानसभा क्षेत्र से इंका विधायक लाखन सिंह यादव ने भितरवार में लगातार दूसरी बार चुने जाने पर ग्रामवासियों के बीच पहुंचकर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस बार जनता को जो भरपूर आशीर्वाद मिला है। उस विश्वास और उम्मीदों पर हर संभव खरा उतरने की कोशिश करूंगा। क्षेत्र में सुई भी गिरेगी तो आबाज विधानसभा में सुनाई देगी। ग्राम पवाया, झाऊ खड़ीचा, लुहारी, गोहिन्दा, बसई, रायचैरा, बामरौल आदि गांवों में पहुंचकर आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ता रामसिंह किरार, अरविन्द सिंह मनोज यादव, नरेन्द्र साहू, बाली मोदी, महीप सिंह यादव, मनोज गौड़ आदि अनेक ग्रामवासियों ने स्वागत किया।

एक डा दो प्रभार, नहीं चलेगा

ग्वालियर। उटीला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा संचालक पीएनएस चैहान ने वहां अव्यवस्थायें देखकर सीएमएचओ डाॅ. अनूप कम्ठान और जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रभात कौशल को कहा कि एक डाॅ. दो प्रभार, यह व्यवस्था नहीं चलेगी। डाॅ0 चैहान ने उटीला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की। हस्तिनापुर और उटीला काफी दूरी पर हैं, दोनों अस्पतालों का चार्ज एक डाॅ0 पर होेने की बात मालूम पड़ते ही चैहान गुस्सा हो उठे। उन्होंने कहा कि सब सुविधाओं के बाद भी मरीजों को सुविधायें नहीं मिल पा रहीं यह बात ठीक नही हैं। इसके बाद डाॅ0 चैहान ने चीनोर और हस्तिनापुर का भी निरीक्षण किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!