भोपाल। स्वत़ंत्रता संग्राम सेनानी श्री विष्णुनारायण भार्गव का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद भोपाल मेमोरियल हास्पिटल ले जाया गया था।
ह्रदयाघात के कारण इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई बार जेल गए श्री भार्गव बैरसिया से 1972 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले श्री भार्गव की अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव दिल्लौद में शनिवार को दोपहर 12 बजे की जाएगी। वह कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव के ताऊजी थे। उनके बेटे वीरेंद्र भार्गव और सुबोध भार्गव हैं।