खंडवा। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में खंडवा जिले की पंधाना विधान सभा सीट से चुनाव लड़े कांग्रेस उम्मीदवार रहे नंदू बारे का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि ह्रदय गति रुकने से उनका निधन हुआ है।
पंधाना शासकीय अस्पताल में दोपहर बाद कांग्रेस के विधानसभा पद के प्रत्याशी रहे नंदू बारे का दुखद निधन हो गया ! नंदू बारे पिछले विधानसभा चुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंदी अनार सिंह वास्कले से नजदीकी मतों से हारे थे ! कांग्रेस ने दोबारा पंधाना से उन्हें टिकिट देकर कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया था !
इस बार मन जा रहा था कि श्री बारे कीजीत निश्चित है ! लेकिन वह इस बार भी भाजपा उम्मीदवार योगिता नवल से पराजय का सामना करना पड़ा ! करीबी सूत्रों के अनुसार श्री बारे काफी दिनों से अपनी हार को लेकर चिंतित थे ! हालाँकि ये बात अभी तक खुलकर सामने नहीं आई है !