व्यापमं घोटाले के खिलाफ उबल रहे हैं बेरोजगार

भोपाल। संविदा शिक्षक भर्ती एवं व्यापमं घोटाले के खिलाफ बेरोजगार आंदोलित होने लगे हैं। उन्हें समझ आ गया है कि यह उनके अधिकारों पर सीधे सीधे डाका डालने का मामला है और इसे सहन नहीं किया जाना चाहिए। सनद रहे कि इस विषय में भी पहल भोपाल समाचार ने ही की।

संविदा शिक्षक वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों का आरोप है कि यदि बेईमानों को व्यापमं में पास नहीं करवाया गया होता तो आज वो नौकरियां कर रहे होते। कुछ ऐसी ही भावनाएं बयां करता एक मेल आज भी भोपाल समाचार को मिला। क्या कुछ लिखा है इसमें जानने के लिए पढ़िए यह मेल:-

बेईमान बन गये संविदा शिक्षक ईमानदार आज भी कर रहे है इन्तजार


माननीय मुख्य मंत्री महोदय
म0प्र0 शासन भोपाल

विषय: संविदा शिक्षक वेटिंग लिस्ट अभ्यार्थीयों की भर्ती करने वावत्।

महोदय, विनम्र निवेदन है कि संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जो कि पिछले एक साल से जारी है लेकिन बीच में आचार संहिंता का अड़ंगा लगा कर उसे रोक दिया गया है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि शीघ्र भर्ती प्रक्रिया को प्रारम्भ कराने की कृपा करें नही तो दोबारा से आचार संहिता का बहाना बना दिया जायेगा।

मै श्रीमान जी का ध्यान आर्कषण कराना चाहता हू कि अफसरसाही द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को विवादित वना दिया गया है जिन लोगों ने पैसे देकर अच्छे नंबर प्राप्त कर लिए है वो लोग संविदा शिक्षक बन गये है और जो लोग अपनी मेहनत और ईमानदारी से मुश्किल से पास हो पाये है उनके कम नंबर है और बेटिंग लिस्ट में उनकी भर्ती नही हो पा रही है यह भर्ती प्रक्रिया पिछले एक साल से जारी है जिसके अनुसार वेटिंट लिस्ट बाले एक साल पुरानी भर्ती प्रक्रिया में आते है जो कि अभी तक पूरी नही हो पाई है अतः हम वेरोजगार मुख्य मंत्री जी से निवेदन करते है कि भोपाल समाचार पत्र के माध्यम से कि वह वेटिंग लिस्ट अभ्यार्थीयों की जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया चालू करने की कृपा करें।

प्रार्थी
भानू प्रकाश रघुवंशी
अभ्यार्थी संविदा
वर्ग-2 वेटिंग लिस्टधारी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!