भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक नाबालिग लडकी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने इंजीनियरिंग के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोलार क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय लडकी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कमल, धर्मेन्द्र और दीपक को गिरफ्तार किया। तीनों युवक इंजीनियरिंग के छात्र बताए जा रहे हैं।
घर छोड़ने के बहाने किया गैंगरेप
गुरुवार की सुबह अपने रिश्तेदार के यहां जा रही पीड़ित लडकी रास्ते में मिर्गी आने से गिर गई। इस बीच उसकी सहायता के लिए बाइक से पहुंचे तीन युवक उसे घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गए।
जहां तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया और बाद में कोलार क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आरोपियों से पूछताछ शुरू कर कर दी है।