जननी सुरक्षा एक्सप्रेस नहीं आई, आॅटो रिक्शा में हो गया शिशु का जन्म

बडवानी। मध्यप्रदेश में बडवानी जिले के कलालदा गांव की एक महिला ने आज कथित तौर पर जननी सुरक्षा एक्सप्रेस को सूचना दिए जाने के प्रयास असफल हो जाने के उपरान्त मजबूरीवश ऑटो रिक्शा में ही शिशु को जन्म दे दिया।

ग्रामीण महिला रंगुबाई को आज प्रसव पीडा होने पर उसके परिजनों ने आशा कार्यकर्ता वीणा दीक्षित को सूचना दी।

इसी कार्यकर्ता ने पत्रकारों को बताया कि उसने करीब एक घंटे तक जननी एक्सप्रेस काल सेंटर पर मोबाइल से संपर्क साधने की कोशिश की। लेकिन बाद में काल सेंटर के दूसरे नम्बर पर सूचना दे दी गयी। लेकिन वाहन नहीं पहुंचा। मजबूरी में महिला को ऑटो रिक्शा से 10 कि.मी. दूर सेंधवा के सिविल अस्पताल ले जाने की कोशिश हुई लेकिन कुछ दूर चलने के बाद ही महिला ने ऑटो रिक्शा में ही आशा कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों की मदद से बालक शिशु को जन्म दिया।

इसके उपरान्त जच्चा-बच्चा दोनों को जननी एक्सप्रेस से सिविल अस्पताल लाया गया। महिला के पति भुॢलया और ससुर ने कहा कि समय रहते जननी एक्सप्रेस की व्यवस्था हो जाती तो ऐसी कष्टकारी स्थिति निर्मित नहीं होती। सेंधवा के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डा.जे.पी.पंंडित ने बताया कि जच्चा बच्चा पूर्णतय: स्वस्थ हैं। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर जांच आरम्भ कर दी गयी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!