भोपाल। मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के सनावद में एक नाबालिग लडकी के अपहरण के बाद सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के विरोध में कल रात सनावद थाने के आसपास सैकडों लोग एकत्रित हो गए थे और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसु गैस के गोलों का सहारा भी लेना पडा। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है हांलाकि चारों आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने स्वीकार किया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी एक समुदाय विशेष के हैं जिनमें से तीन नाबालिग हैं। सभी को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी ने गुरूवार को तेरह वर्षीय दलित वर्ग की एक छात्रा के साथ उस समय छेडछाड की जब वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी।
छात्रा के द्वारा विरोध करने पर मोटरसाइकल सवार इन चारों लडकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे पास ही के गांव खनगांव खेडी ले गए। वहां पर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और कल सुबह उसे सनावद के बाहरी इलाके में छोड दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में लोगों की भीड थाने पर जमा हो गयी और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करके नारेबाजी करने लगी। आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अलावा बालक संरक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
