भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना में नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान बेहोश हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिले के जौरा अस्पताल में गत बुधवार नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान बेहोश हुई महिला की गुरुवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ जीएस राजपूत ने इस बारे में बताया कि राधा पत्नी बीलू बाथम निवासी अकबरपुर को नसबंदी ऑपरेशन के लिए जौरा अस्पताल लाया गया था. यहां गत बुधवार उसका ऑपरेशन हुआ और इस दौरान अचानक वह बेहोश हो गई. उसको गंभीर हालत में ग्वालियर भेजा गया था.
उन्होंने बताया कि महिला की हालत बिगड़ने पर डॉ अनूप गुप्ता और डॉ रवि माहेरी को महिला मरीज के साथ उपचार के लिए ग्वालियर भेजा था. वहां उपचार के दौरान महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि पीड़ित मृतक परिवार को फिलहाल पचास हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान कर मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
दूसरी ओर, शुक्रवार को जब पीड़ित महिला का शव जौरा लाया गया, तो परिवारजनों ने ऑपरेशन में चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को थाने के समकक्ष रखकर प्रदर्शन किया और दोषी डॉक्टरों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.