आईएएस एसोसिएशन की सर्विस मीट सम्पन्न

भोपाल। मध्यप्रदेश आयएएस एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक सर्विस मीट का आज समापन हुआ। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने इस अवसर पर मीट के दौरान आयोजित स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।

रविवार शाम राजधानी के अरेरा क्लब में हुए समापन समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम भी मौजूद थे। मुख्य सचिव डिसा ने कहा कि आयएएस एसोसिएशन के प्रयास प्रशंसनीय हैं। इस वर्ष गतिविधियों का विस्तार कर समाज-कल्याण कार्यों को बढ़ाया गया है जिसके लिए एसोसिएशन के पदाधिकारी बधाई के हकदार हैं। विभिन्न खेलों एवं प्रतियोगिताओं में विजयी रहे सदस्यों और उनके परिजनों को मुख्य सचिव ने पुरस्कार वितरित किए। 

एसोसिएशन अध्यक्ष अरुणा शर्मा ने मुख्य सचिव का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समारोह में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक वर्णवाल ने बताया कि तीन दिवसीय मीट में कुल 23 खेल, सांस्कृतिक और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां आयोजित की गर्इं। पाँच वर्ष से 75 वर्ष के प्रतिभागियों ने बोट रेस, एयरो मॉडलिंग शो, साइकिल रेस, गायन और कल्चरल इवेंट में उत्साह से हिस्सा लिया। 

इस वर्ष एसके पाल और रेनू तिवारी ने सक्रियता और समन्वय का परिचय देकर आयोजन को कामयाब बनाने में विशेष योगदान दिया। समारोह में मुख्य सचिव को स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव ने समारोह का संचालन किया। समारोह में सचिव संजय गोयल के अलावा अन्य पदाधिकारी और सदस्य समारोह में उपस्थित थे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!