ध्रुवनारायण सिंह भी नहीं बचा पाए दाऊ साहब क्रिकेट अकादमी का कब्जा

अनिल सिंह/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह कार्यकाल जनता के लिए आशादायक साबित होता दिख रहा है, कल मुख्यमंत्री कि उपस्थिति में एमएलबी गर्ल्स कॉलेज कि भांजियों को इतना बड़ा तोहफा दिया गया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। महाविद्यालय प्रांगण में कब्ज़ा कर चल रहे दाऊ साहब क्रिकेट अकादमी के कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया।

युवा संवाद में छात्राओं ने की थी शिकायत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से छात्राओं ने परिसर में अवैध कब्ज़ा कर चल रहे दाऊ साहब क्रिकेट अकादमी के कार्यकलाप की शिकायत की। दरअसल इस अकादमी के यहाँ अवैध संचालन के कारण शोहदों का जमघट लगा रहता था तथा रोज छात्राओं को उनकी छेड़छाड़ से अपमानित होना पड़ता था।

कलेक्टर को मंच पर दिए निर्देश

जब छात्राओं ने युवा संवाद में इस बाबत मुख्यमंत्री को इस परेशानी से अवगत कराया तब मुख्यमंत्री ने तुरंत ही कलेक्टर को निर्देश दिए कि इस अवैध कब्जे को यहाँ से हटाया जाय तथा छात्राओं को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।

शाम होते ही नेस्तनाबूत हो गया दाऊ साहब क्रिकेट अकादमी का कब्ज़ा

शाम को नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने इस अवैध कब्जे को हटा दिया एवं उसका नामोनिशान तक मिटा दिया। इस कब्जे के हटने से छात्राओं का विश्वास इस भाजपा शासन पर मजबूत हो गया कि अवश्य अब जनता- जनार्दन के लिए भी कोई कुछ सोच रहा है।

पूर्व विधायक ध्रुव नारायण का था वरदहस्त

दाऊ साहब क्रिकेट अकादमी को पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह का वरद- हस्त प्राप्त था तथा इनके रसूख की वजह से इस अवैध कब्जे को कोई छूने की हिम्मत नहीं कर पाता था ,छात्राओं तथा वहाँ के रहवासियों के अनुसार आये दिन लड़कियों से छेड़छाड़ आम बात हो गयी थी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती थी,भांजियां रोज अपमानित जीवन जीने को बाध्य थीं,मुख्यमंत्री के संरक्षण के बाद भांजियों ने मामा को धन्यवाद दिया और अपमानित जीवन से बाहर निकालने का आभार व्यक्त किया।

अवैध कब्ज़ा हटने के बाद हमने निरीक्षण किया मैदान का

हमने जनता में जागरूकता फैलाने तथा मुख्यमंत्री के इस सन्देश को पहुचाने के लिए इस खबर के तारतम्य में जब स्थल का दौरा किया तो हम हतप्रभ रह गए,इतने वर्षों से आततायिओं का आतंक पसरा हुआ था और पुलिस मूक दर्शक बनी थी ,प्रशासन पंगु हो गया था इस अकादमी के रसूख के समक्ष आखिरकार इस सिंघम मुख्यमंत्री के संज्ञान में बात आते ही आतंक के इस राक्षस से मुक्ति मिली।

जब हम उस कब्ज़ा हटाये मैदान पर गए तो वहाँ मात्र निशान बचे थे ,ग्राउंड पर जहाँ क्रिकेट पिच बनी थी वहीँ एक टेंट का कपडा लगा था उसे हटाने पर खाली शराब कि बोतलें प्रगट हुईं जो पूर्व में वहाँ हो रही कारगुजारिओं को बयाँ करती नजर आ रही थीं। नगर निगम के रिटायर्ड अधिकारी एएम सिद्दीक़ी जो रोज शाम वहां टहलने आते हैं ने बताया कि शिवराज सिंह को हम आपके माध्यम से धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने बच्चियों को इस आतंक से मुक्ति दिलायी।

नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी-दस्ता दाऊ साहब क्रिकेट अकादमी के सारे पाइप ,नेट तथा ताम- झाम उखाड़ कर ले गए ,दो रोलर वहाँ अपने साथियों के अभाव में तन्हा रो रहे थे क्योंकि खेल की आड़ में जाम खनकाने वाले नहीं थे वहाँ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!