आम आदमी पार्टी के जाल में फंसा मानसरोवर नर्सिंग कॉलेज

भोपाल। दिल्ली में आम आदमी पार्टी न्याय के लिए संघर्ष का दूसरा नाम है परंतु भोपाल में अभी तक इस पार्टी ने ऐसा कोई उदाहरण पेश नहीं किया है। पार्टी मामले उठाती तो है लेकिन अंजाम से पहले भुला भी देती है। अब उसके निशाने पर है मानसरोवर नर्सिंग कॉलेज।

छात्राओं ने रविवार को आत्महत्या की कोशिश करने वाली साथी छात्रा शोभा सिंह के मामले की जांच की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। इसमें आम आदमी पार्टी के एक दर्जन कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

छात्राओं ने बताया कि प्रो. जैन नर्सिंग फस्र्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं की कॉपियां थर्ड और फोर्थ ईयर की छात्राओं से जंचवाते हैं। बीएससी थर्ड ईयर की एक छात्रा ने बताया कि उसने एक साल पहले हॉस्टल छोड़ दिया है। इस कारण इस साल उसे वाइस प्रिंसिपल जैन ने फेल करा दिया है। अब जैन रिवेल्यूशन में पास कराने के लिए 11 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।

मानसरोवर नर्सिंग कॉलेज की बीएससी नर्सिंग की छात्राएं शोभा सिंह के मामले की जांच के लिए प्राचार्य से मांग करने आईं थीं। लेकिन दोपहर तक कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई चर्चा न किए जाने पर दोपहर बाद छात्राएं विरोध प्रदर्शन पर उतर आईं। इसी बीच पुलिस के आ जाने पर पुलिस की समझाइश पर प्राचार्य छात्राओं से बात करने को राजी हुईं। छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. रत्नछाया सिंह को पुलिस की मौजूदगी में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रो. जैन को संस्थान से हटाने की मांग की है। प्राचार्य ने छात्राओं को जांच के बाद जैन के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वे पास कराने का लालच देकर कॉपियां चेक करने के लिए अपने फ्लैट पर बुलाते हैं और जो छात्राएं जैन के फ्लैट पर चली जाती हैं, उन्हें प्रैक्टिकल और सेशनल एग्जाम में अ'छे नंबर दिए जाते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!