पशु चिकित्सालय पर पड़ा ताला, चपरासी चला रहे अस्पताल

डबरा। नगर के पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की जगह चपरासी द्वारा अस्पताल चलाया जाता है, इसका खुलासा तब हुआ जब शुगर मिल निवासी पशु पालक अपने पशु को लेकर इलाज के लिये अस्पताल गया वहां पशु चिकित्सक गायब थे, चपरासी ने बाद में आने को कहा द्वारा जाने पर अस्पताल में ताला लगा मिला।

इलाज के अभाव में पालतू पशु ने अस्पताल के गेट पर तड़पकर दम तोड़ दिया, इसके बाद लोगों की भीड़ ने हंगामा कर दिया। डाॅ0 से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु नहीं हो पाया। पदस्थ डाॅ0 एनबी खांन द्वारा शिव काॅलौनी स्थित मकान में प्रायवेट प्रेक्टिस करना बताया गया। पशु अस्पताल परिसर में अवैध कब्जे एवं टेªक्टर रिपेयरिंग की भी शिकायत लोगों ने की।

विजयपुर में मनरेगा का फर्जीवाड़ा, प्रकरण दर्ज

ग्वालियर। आर्थिक अपराध शाखा ने मनरेगा के अंतर्गत श्योपुर विजयपुर की गोपालपुर पंचायत के पूर्व सरपंच व सचिवों ने 2007 से 2009 के बीच करीब 4 लाख रूपये का घोटाला पकड़ा है। रोजगार कार्यक्रम में मृत लोगों, एसएएफ के जवानों व सरकारी विभाग के कर्मचारियों के नाम मजदूरी करने वाले लोगों के सूची में बताये गये हैं। एक शिकायत के आधार पर जांच कर पीओडब्ल्यू ने प्राथमिकी दर्ज कर सरपंच रघुवीर कुशवाह, सचिव आदिराम कुशवाह व हृदेश त्रिवेदी से पूंछताछ शुरू करदी है, इन लोगों ने फर्जी नामों से कागजात बनाये थे।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण

डबरा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संचालक पीएनएस चैहान के पुनः 22 दिसंबर को सिविल अस्पताल के निरीक्षण को आने की संभावना को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 प्रभात कौशल ने सिविल अस्पताल में बी.एम.ओ. और मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एम.एल. कदम तथा नेतृत्व चिकित्सक सहित अनेक डाॅक्टरों की बैठक कर समीक्षा की। 

10 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार कर 22 दिसंबर से पूर्व क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये। अंचल से आने वाले मरीजों को तुरंत उपचार मिले इस हेतु मुख्य द्वार के पास रजिस्ट्रेशन कक्ष और तीन दवा वितरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं, जिसमें मरीजों को निःशुल्क दवायें वितरित की जायेंगी। हाइवे बनते ही ट्रोमा सेंटर भी बनाये जायेंगे तथा जो विशेषज्ञ पदस्थ होने के बाद काम नहीं कर रहे हैं, उनको बुलाकर सेवायें ली जायेंगी। 

यहां 18 विशेषज्ञ डाॅक्टरों के पद स्वीकृत हैं लेकिन करीब आधा दर्जन ही वर्तमान में कार्यरत हैं, दंत रोग विशेषज्ञ एम.डी. मेडीसिन, हार्ट, हड्डी रोग आदि डाॅक्टरों की कमी से कई मरीज अकाल मौत के मुँह में चले जाते हैं। संचालक महोदय की सक्रियता से कुछ सुधार की उम्मीद है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!