75 हजार की रिश्वत लेते डिप्ट रेंजर गिरफ्तार

ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने गुना वन विभाग के डिप्टी रेंजर सचिन शर्मा को पूर्व में तय योजना अनुसार फरियादी बमोरी निवासी मन्नूलाल किरार बोरवेल एजेंट की शिकायत पर 75 हजार रूपये लेते हुये, सहयोगी लालू उर्फ राजेश शर्मा दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस डीएसपी एसआर शर्मा निरीक्षक मनीष शर्मा, निरीक्षक आरबी शर्मा, अतुलसिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी, हवलदार बहादुरसिंह, आरक्षक प्रमोद, हरीसिंह, महेन्द्र, सुनील तथा दो स्वतंत्र साक्षियों के साथ टीम बनाकर मन्नूलाल की बोरवेल मशीन और ट्रोला जो रेंजर श्रीकृष्ण शर्मा और सचिन शर्मा की टीम ने वन क्षेत्र में बोरिंग करते समय कथित रूप से छापा मारकर जप्त किया था उसे छोड़ने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। मन्नूलाल ने लोकायुक्त को सूचना देकर पकड़वा दिया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!