पढ़िए मध्यप्रदेश में चुनाव परिणाम से पहले क्या क्या कहा उमा भारती ने

अपने सरकारी निवास पर उमा ने कहा जब मैंने भाजपा में फिर प्रवेश किया था, तो मेरे बारे में पैदा किए गए ‘फोबिया’ में दो बातें कही जा रही थीं कि यहां (मध्यप्रदेश) भाजपा को वह ठीक तरह से सरकार नहीं चलाने देंगी और अगले विधानसभा चुनाव में फिर सरकार बनाने में मैं कठिनाई खड़ी कर दूंगी।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ठीक तरह पूरे कार्यकाल में सरकार चलाई और अभी हुए चुनाव को लेकर सामने आए विभिन्न सर्वेक्षणों में भाजपा यहां प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, इसलिए मुझे लेकर पैदा किया गया फोबिया अब समाप्त हो गया है।

उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है और इन सभी राज्यों में उन्होंने पार्टी के पक्ष में प्रचार किया था। उनके बारे में पैदा किया गया ‘फोबिया’ खत्म हो गया है और यह साबित हो गया है कि वह इन चुनावों में पार्टी के साथ खड़ी रही हैं और वह पहले भी पार्टी के साथ थीं और आगे भी रहेंगी।

उमा ने कहा कि शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं था, लेकिन हकीम लुकमान का कहना था कि शक का इलाज वक्त होता है और वक्त के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके बारे में पैदा किया गया ‘फोबिया’ गलत था। यहां तक पिछले दो-तीन सालों से उन्होंने भोपाल में उनके निवास पर सांसद, विधायकों और मंत्रियों का प्रवेश तक वर्जित करा रखा था और वह राजधानी एक्सप्रेस से सुबह 4.50 बजे भोपाल आती थीं, ताकि किसी को उनके आने की खबर नहीं मिल सके।

भाजपा उपाध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि मध्यप्रदेश में एक्जिट पोल में पार्टी को जितनी सीटें मिलती दर्शाई गई हैं, उनका अनुमान है कि उससे कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी और वह यहां 2003 की तरह प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि 2008 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर उनके द्वारा बनाई गई भारतीय जनशक्ति पार्टी को 5.1 प्रतिशत यानी 12 लाख वोट मिले थे, लेकिन उन्हें विश्वास है कि ये वोट एक बार फिर भाजपा को मिले हैं और यहां उसे भारी बहुमत मिलने जा रहा है।

उमा ने कहा कि 2008 में यदि यह 5.1 प्रतिशत वोट, भाजश के बजाय कांग्रेस को मिल जाता, तो भाजपा यहां लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना सकती थी। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनका समझौता है कि गंगा अभियान संचालन के लिए वह जो कहेंगी, पार्टी वैसा ही करेगी तथा पार्टी में राजनाथ जैसा कहेंगे, वह (उमा) वैसा ही करेंगी।

उमा ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली प्रदेश एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं और नए भारत को संवारने का दायित्व नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पर आने वाला है। उन्हें (मोदी) केन्द्र में एक गंभीर दायित्व निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उमा ने कहा कि यहां पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर वह मुख्यमंत्री चौहान से दो-तीन बातों पर ध्यान देने के लिए कहने वाली हैं। एक तो छतरपुर में हीरा निकाल रही कंपनी रियो टिंटो को जो भी आमदनी हो रही है। उसका एक हिस्सा उसे बुंदेलखण्ड के विकास पर खर्च करना चाहिए। दूसरे केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना पर काम शुरू होना चाहिए। तीसरे नर्मदा घाटी में अवैध उत्खनन पर रोक लगनी चाहिए। इस अवैध उत्खनन से नर्मदा का प्रवाह अवरूद्ध हो रहा है।

उन्होंने व्यावसायिक परीक्षा मण्डल में सामने आए फर्जीवाड़े की जांच भी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश को अपराध मुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में शिवराज सरकार को पूरा सहयोग करेंगी।

यह पूछने पर कि क्या वह मानती हैं कि अगला लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल होगा? पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सवाल ही हास्यास्पद है, क्योंकि यह तो राई का मुकाबला पहाड़ के साथ जैसा होगा। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां राहुल गांधी को राजनीति एवं सरकारी कामकाज का कोई अनुभव नहीं है। वहीं नरेन्द्र मोदी के पास इन दोनों ही क्षेत्रों में अकूत अनुभव है। (भाषा)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!