भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
श्री चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान की मौजूदगी में भगवान शिव की आराधना के साथ ही प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना भी की।
श्री चौहान ने इस मौके पर मीडिया से कहा कि वे राज्य के साथ ही नागरिकों के संपूर्ण विकास के लिए काम करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ईश्वर से कामना की है। श्री चौहान सुबह भोपाल से यहां पहुंचे और पुरोहितों की मौजूदगी में पूजा अर्चना की।