नितिन गडकरी ने किया सन्यास का एलान

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वे राजनीति करना छोड़ देंगे। गडकरी के यह कहते ही तमाम भाजपाई कार्यकर्ता और नेता सकते में आ गए।
उन्होंने साफ किया कि मैं अपने सार्वजनिक जीवन में 90 फीसदी काम समाज सेवा का करता हूं और सिर्फ 10 फीसदी ही राजनीति करता आया हूं लेकिन आगे से वो भी छोड़ दूंगा।

गडकरी ने एक कार्यक्रम में यह सनसनीखेज संबोधन उस वक्त दिया, जहां मध्यप्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। वे इंदौर में भय्यू महाराज द्वारा आयोजित दत्त समारोह में शिरकत करने के लिए आए थे। यह कार्यक्रम रंगून गार्डन में आयोजित किया गया था।

गडकरी ने कहा कि आज टैक्नोलॉजी का युग है और हम सब को नई तकनीक की ओर आगे बढ़ना चाहिए। मैं भी नई तकनीक का प्रबल समर्थक रहा हूं और हमारा देश टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि अब तक का मेरा ज्यादातर जीवन समाज सेवा में बीता है और मैंने केवल 10 फीसदी ही राजनीति की है लेकिन अब मैं यह 10 फीसदी राजनीति को भी छोड़ना चाहता हूं।

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोक सच्चे मन से समाज सेवा करते हैं, उसका उन्हें प्रतिफल भी मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि आप अच्छे कार्य करते हैं, सेवा करते हैं तो फिर आपको वोट मांगने के लिए लोगों के दरवाजों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भय्यू महाराज द्वारा दत्त जयंति के अवसर पर 'मानवता सेवा सम्मान' समारोह में पूर्व भाजपा अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा और कैलाश विजयवर्गीय समेत अनेक गणमान्य मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!