एक कमिश्नर, एक डीआईजी और 5 एसपी बदले

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पारी प्रारंभ करते ही एक कमिश्नर, एक डीआईजी और पांच पुलिस अधीक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिये।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डीआईजी रीवा रेंज आरके शिवहरे को डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उमरिया पदस्थ किया गया है। श्री शिवहरे अपने बेटे के व्यापम परीक्षा घोटाले में फंसने के कारण हटाया गया है। इधर एसपी सागर अभय सिंह को एआईजी पीएचक्यु भोपाल, एसपी बालाघाट सचिन कुमार को एसपी सागर, एसपी सिंगरौली जयदेवन ए को एसपी रेल जबलपुर, एएसपी उज्जैन गौरव कुमार तिवारी को एसपी बालाघाट तथा एसपी रेल जबलपुर मिथलेश कुमार को एसपी सिंगरौली पदस्थ किया गया है।

उज्जैन के कमिश्नर हटाए गए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सोमवार सुबह उज्जैन स्थित महाकाल दर्शन के बाद शाम को उज्जैन संभागायुक्त केसी गुप्ता को हटाने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिये। श्री गुप्ता को श्रमायुक्त इंदौर एवं एमडी वित्त निगम इंदौर पदस्थ किया गया है तथा अब तक श्रमायुक्त इंदौर एवं एमडी वित्त निगम इंदौर अरुण कुमार पांडेय को आयुक्त उज्जैन संभाग बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि श्री पांडेय का स्थानान्तरण विस चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने किया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!