व्यापमं घोटाले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं: कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर। मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की आयोजित भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं में भारी घोटाले की सीबीआई जांच की जोर पकड़ती मांग को राज्य सरकार ने सोमवार को सिरे से खारिज कर दिया।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के मुताबिक पुलिस का विशेष कार्य बल (एसटीएफ) व्यापमं घोटाले की अच्छी तरह जांच कर रहा है। लिहाजा इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने की कोई जरूरत नहीं है।'

विजयवर्गीय ने कहा, 'इस मामले की जांच को लेकर प्रदेश सरकार की नीयत पर शक करने की कोई वजह नहीं है। हमने इस मामले में पूर्व मंत्री (लक्ष्मीकांत शर्मा) तक को नहीं बख्शा है।' उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपनी नवगठित कैबिनेट के सदस्यों को एक हालिया बैठक में निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभागों में भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की नीति (जीरो टॉलरेंस पॉलिसी) पर अमल करें। इसके साथ ही, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों और अपने निजी स्टाफ के क्रियाकलापों पर भी पैनी निगाह रखें।

विजयवर्गीय ने केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री और कांग्रेस की विधानसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करने वाले सिंधिया अपने गृह क्षेत्र ग्वालियर-चंबल अंचल में भी अपनी पार्टी को शिवराज की आंधी से नहीं बचा पाए।'


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!