भोपाल। पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान, बाबा रामदेव और अरविंद केजरीवाल को बेलेंस करते नजर आए थे और अब उन्हीं के केबीनेट मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने AAP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आज कांग्रेस के बिना शर्त समर्थन के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही AAP पर टिप्पणी करते हुए कैलाश विजयर्गीय ने अपने एफबी पेज पर लगातार दो हमले किए हैं।
पहली अपडेट में उन्होंने लिखा है
'ना-ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे...' अब तो साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की टीम 'B' है. दिल्ली के लोग रामलीला मैदान में कांग्रेस और आप की रासलीला देखेंगे!
और तत्काल ही दूसरी पोस्ट भी कैलाश ने अपडेट कर डाली जिसमें लिखा है
मुंह में राम...बगल में छूरी: भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के मुद्दे को लेकर शुरू हुई 'AAP' पार्टी...आज देश की सबसे भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। इतिहास के पन्नों में आज से पहले देश की जनता के साथ इससे बड़ा धोखा कहीं दर्ज नहीं था। यह तो गीनिज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज करवाया जाना चाहिए!
अब देखना यह है कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव या यूं कहिए कि देश की पहली सोशल मीडिया बेस्ड पॉलिटिकल पार्टी AAP पर सोशल मीडिया के माध्यम से हमला करने के बाद AAP क्या एक्शन लेती है।