दोस्त की जगह परीक्षा देने वाला पकड़ा

ग्वालियर। दोस्त को बैंक क्लर्क बनवाने के लिये एसकेआईटीएम काॅलेज में दोस्त की जगह परीक्षा दे रहे, राजेश कुमार गुप्ता को केन्द्राध्यक्ष विजय कुमार की जांच में पकड़कर झांसी रोड़ थाना पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने उसके साथ आये, युवक को भी केन्द्र के बाहर से पकड़ा है, राजेश कुमार गुप्ता ने कबूल किया कि वह शिवपुरी निवासी सुनील पुत्र रामप्रकाश सिंह के बदले बैंक क्लर्क की परीक्षा दे रहा था, पूर्व में भी फर्जी परीक्षार्थी विक्रांत काॅलेज में पकड़ा जा चुका है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

25 हजार के लिये बंटी ने की थी दिनेश की हत्या
ग्वालियर। महज 25 हजार के रूपये के लेनदेन को लेकर एसएएफ मैदान के पास दिनेश शर्मा नामक युवक की पिस्टल से गोली मारकर हत्या बंटी उर्फ जितेन्द्र निवासी ककरधा थाना चीनोर ने की है, ऐसा पुलिस को पूंछताछ में धर्मेन्द्र चैहान ने बताया है प्रोपर्टी का काम तीनों मिलकर करते थे। रूपयों को लेकर दिनेश और बंटी के बीच लम्बे समय से कहा सुनी हो रही थी। पहाड़ी पर पहुंचकर शराब पी और आपस में उलझने पर बंटी ने पिस्टल निकालकर दिनेश की हत्या करदी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!