ग्वालियर। मुरैना जिले के बागचीनी थाने के जरेना गांव में रेत के पैसों के लेनदेन को हुये खूनी संघर्ष में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस बागचीनी, जौरा, कैलारस, सुमावली थानों की पुलिस सहित एएसपी के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। जरेना गांव के पूर्व सरपंच महबूब खांन व वर्तमान सरपंच महमूदा खांन के बीच आसन नदी के रेत के लेन देन का विवाद चलने से पूरा गांव दो पार्टियों में बंट गया था।
पैसों की मांग आपस में करने पर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये, दो जीव व चार टेªक्टर क्षतिग्रस्त हुये हैं, बुलेरो गाडि़यां भी तोड़ी गईं। पुलिस ने क्राॅस प्रकरण दर्ज कर लिया है।