भोपाल। सरकारी अस्पताल में बैठकर प्रायवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर गाज गिरना तय है। दो डॉक्टरों को रंगे हाथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज शुक्ला ने औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ा।
इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाली एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की सेवाएं समाप्त करते हुए दूसरी को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा प्रायवेट प्रैक्टिस करने की शिकायतें मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ. पंकज शुक्ला ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेडीदेव में पदस्थ डॉ. सीएस वर्मा एवं धमर्रा में पदस्थ डॉ. विभा जैन अपने पदस्थापना स्थल से नदारद मिले और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरसिया स्थित अपने आवासों में निजी प्रैक्टिस करते पाया गया। इस पर डॉ. शुक्ला ने दोनों डॉक्टरों को नोटिस थमाते हुए अग्रिम विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया है। इसके साथ ही जननी एक्सप्रेस वाहनों द्वारा उचित सेवाएं प्रदान न किए जाने के चलते भुगतान रोकने संबंधी कार्यवाही की गई।
एक कर्मचारी बर्खास्त दूसरी निलंबित
सीएमचओ डॉ. शुक्ला ने विकासखण्ड बैरसिया के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ दाई श्रीमति लक्ष्मी बाई को निलंबित एवं श्रीमति शीला बाई की सेवा समाप्ति के आदेश दिए। इसी प्रकार शिकायतें मिलने पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमति भगवती सैनी को सीएचसी बैरसिया से उपस्वास्थ्य केन्द्र कचनारिया में पदस्थ किया गया है।