भोपाल। इंटीग्रेटेड काउंसिल फार सोशियों इकॉनोमिक प्रोग्रेस द्वारा मध्या एडवर्टाईजिंग के डायरेक्टर सुशील अग्रवाल को ‘मदर टेरेसा एक्सीलेंस अवार्ड’ प्रदान किया गया।
इस अवार्ड द्वारा बंगलूरू में एक समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने सामाजिक उत्थान के लिए अनुकरणीय योगदान दिया है। यह पुरस्कार सुशील अग्रवाल को रूरल डेवलपमेंट एवं पंचायत राज मंत्री एचके पाटिल द्वारा प्रदान किया गया।
इस मौके पर पूर्व यूनियन मिनिस्टर आॅफ स्टेट प्लालिंग एमवी राजशेखरन, शिक्षाविद एवं पूर्व राज्यसभा मेंबर डॉ. पी. सेल्वी दास तथा चेयरमैन एग्रीकल्चर एवं साइंस फाउंडेशन डॉ. प्रेम नाथा उपस्थित थे। ‘इंटीग्रेटेड काउंसिल द्वारा इंडियाज डेवलपमेंट- करेंट सिनारिओ’ पर सोमिनार भी आयोजित किया गया।