भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और ‘रन फाॅर यूनिटी’ प्रदेश आयोजन समिति के संयोजक विनोद गोटिया ने बताया कि प्रदेश के सभी 51 जिलों में 23 दिसंबर को ‘‘रन फाॅर यूनिटी’’ का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
20 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर भोपाल में आयोजित बैठक में जिलेवार कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में अजयप्रताप सिंह, सत्येन्द्र भूषण, लता वानखेड़े, बंषीलाल गुर्जर, अमरदीप मौर्य, रमेश मेंदोला, प्रदीप पांडे, पुष्पांजलि शर्मा, अरविन्द भदौरिया, इन्द्रषरण सिंह, रमाकांत भार्गव सहित विभिन्न खेल संघ एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
‘‘रन फाॅर यूनिटी’’ कार्यक्रम करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, सांसद, विधायक और जनप्रनिधि जिला मुख्यालयों पर पहुंचेंगे और 23 दिसंबर को ‘‘रन फाॅर यूनिटी’’ का संयोजन करेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सांसद प्रभात झा ग्वालियर, प्रदेष अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर मुरैना, प्रदेष महामंत्री विनोद गोटिया जबलपुर, राजेन्द्र शुक्ला रीवा, प्रदेष मंत्री गणेष सिंह सतना, गोपाल भार्गव सागर एवं प्रदेष उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह छतरपुर में दौड़ का नेतृत्व करेंगे। प्रदेष महामंत्री नंदकुमार सिंह चैहान खंडवा, डाॅ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में कार्यक्रम में भाग लेंगे। वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, प्रदेष महामंत्री माया सिंह, प्रदेष उपाध्यक्ष यषोधरा राजे सिंधिया भी ‘‘रन फाॅर यूनिटी’’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित की गयी है।
‘‘रन फाॅर यूनिटी’’ कार्यक्रम के पष्चात विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने की तैयारियां की जा रही है। सभी जिलों में ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ परियोजना से जुड़े आयोजनों के सफल संचालन के लिए जिलों में संयोजन समितियों का गठन किया जा रहा है।