श्री शनि भगवान के कुछ उपाय

एक सज्जन से एक दिन चर्चा हो रही थी ,उनको शनि के उपाय चहिये थे .उनकी शनि दशा आने के बाद बहुत हालत पतली हो गयी थी .उम्मीद है की इन उपायों में से जो उनको सुभीता हो उसे करके उनको लाभ अवश्य प्राप्त होगा .साथ ही साथ अन्य सभी पाठकों लाभान्वित होंगे .जय शनि देव .

------तुष्टो ददासि वे राज्यं रुष्टो हरसी तक्षनात-----
१)शनि को प्रसन्न करने के लिए शिव अर्चना /भैरव अर्चना बहुत प्रभावकारी मानी गयी है .
२)दशरथ कृत शनि स्तोत्र का नित्य पाठ करना चहिये .
३)हनुमान चालीसा का नित्य पाठ कीजिये तथा शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाइए
४)किसी भी शनिवार को जब पुष्य नक्षत्र हो तो बिछुआ की बूटी की जड़ी तथा शमी (छोकर) की जड़ को काले धागे में सीधे हाथ में बाँधने से लाभ होगा
५)काले घोड़े की नाल लायें या नाव की कील लायें और शनिवार के दिन लुहार से अपनी माध्यम ऊँगली सीधे हाथ की –के नाप के बनवा के पहन लें .
६)पीपल वृक्ष के नीचे सांयकाल में दीपक जलाकर सात परिक्रमा करें और सात लड्डू काले कुत्ते को खिलाएं .
७)शनिवार के दिन लोहे के बर्तन में तेल भरकर उसमें ७ दाने काले चने के ,७ दाने जौ के ,७ दाने काली उरद के ,सवा रुपया रख कर उसमें अपना मुह देख कर शनि मंदिर में रख आयें .ये सुबह ११ के पहले ही करना है .
८)काली भैंस या घोड़े को शनिवार के दिन काला  देसी चना खिलाने से भी शनि गृह अनुकूल होता है .
९)शुक्रवार की रात को सवा सवा किलो के देसी चना तीन अलग जगह भिगोयें ,शनिवार की सुबह उनको सरसों के तेल में छौंक कर मन ही मन शनि देव को भोग लगा कर पहला सवा किलो किसी काले घोड़े या भैंस को खिला दीजिये ,दूसरा कुष्ट रोगियों में वितरित कीजिये ,तीसरा सवा किलो अपने ऊपर से उतार कर किसी वीरान स्थल में जहां से ४ रास्ते जाते हों वहाँ बीच में रख कर आ जाएँ किन्तु कोई देखना नहीं चहिये न टोकना चहिये .
१०)ॐ शं श्नेस्चाराये  नमः –इसकी एक माला नित्य पूजन में करें .(सही उच्चारण के लिए पुस्तक खरीदिये –गलत कभी मत कीजिये )
जो भी कीजिये पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ कीजिये .इश्वर को टेस्ट मत कीजिये .वोह आपको टेस्ट करने पे आ गया तो……..इश्वर सिर्फ भक्त के भाव को देखते हैं हमेशा ध्यान रखिये .

----------------------

ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com  पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत के होते हैं।
श्री रमन का ध्येय आपको आपकी समस्याओं के सही स्पष्ट और तार्किक निराकरण बताना है न की ग्रहों और नक्षत्रों द्वारा डराना जैसा की आज के युग में बहुत आम हो गया है।

ऐसे कई योग है जो की होते ही नहीं है किन्तु आम जनता को इनके नाम पर मूर्ख बना कर धन वसूल लिया जाता है.  आजकल के युग में जिसे देखिये वोह उपायों के पीछे भाग रहा है किन्तु उपाय सभी पर कारगर नहीं होते, उपायों में रत्न, हवन , जाप का बड़ा महत्त्व है किन्तु उस से भी बड़ा महत्त्व ध्येय का होता है. गलत कामों के कोई उपाय नहीं होते. उपाय से आपको फायदा होगा की नहीं यह भी आपकी कुंडली में प्रदर्शित हो जाता है .

ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!