ग्वालियर समाचार: 4 नगरपालिकाओं के अफसरों पर लोकायुक्त का शिकंजा

ग्वालियर। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र राय शर्मा द्वारा की गई जांच में भिंड जिले की अकोड़ा एवं फूफ नगर पंचायत में फर्जी कागजात तैयार करके 64 लाख रूपये से अधिक के बिल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ, कर्मचारी और ठेकेदार फंस गये हैं।

प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितता साबित होने पर दो प्रकरण दर्ज हुये हैं। इसी प्रकार पूर्व में नगर पालिका दतिया में सीएमओ के पद पर पदस्थ सूर्यप्रकाश दुबे वर्तमान स्वास्थ्य अधिकारी डबरा अटैच भितरवार के विरूद्ध भी चल रहे प्रकरण में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। नगर पालिका डबरा से लोकायुक्त पुलिस द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी सूर्यप्रकाश दुबे पूर्व न.पा. सीएमओ दतिया की जानकारी विस्तृत रूप से मांगी गई है। उक्त अधिकारी पर दतिया सीएमओ रहते हुये, अनियमितताओं की शिकायत पर प्रकरण दर्ज है। सूत्रों के अनुसार फूफ व अकोड़ा नगर पंचायतों में कराये गये कार्यों के भुगतान के लिये। ठेकेदार आर.बी. दुबे और अजय दीक्षित ने हाईकोर्ट में याचिकायें दायर की थीं। हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त जांच के आदेश दिये।

सहायक रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाऐं को हटाने की मांग

ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर द्वारा सहायक रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाऐं के लिये रिश्वत लेते दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जगदीश त्यागी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था उक्त प्रकरण को करीब एक माह होने को आया। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं सहायक रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाऐं धड़ल्ले से आॅफिस में कार्य कर रहे हैं, जबकि दैनिक वेतन भोगी एवं सहायक पंजीयक को तुरंत हटाने की मांग की गई थी। विभागीय रजिस्ट्रार एवं प्रमुख सचिव द्वारा संरक्षण देकर दोनों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। 

बरना क्या कारण है कि रिश्वत के आरोप में रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी दोनों अभी तक पद पर रहकर सबूत मिटाने में लगे हुये हैं और जिन लोगों को सहायक पंजीयक ने पद का दुरूपयोग कर फायदा पहुंचाया है। वे सहायक पंजीयक के समर्थन में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के पास विभिन्न सिफारिशंे भेज रहे हैं। विभागीय रजिस्ट्रार एवं प्रमुख सचिव इतनी बड़ी कार्यवाही होने के बाद भी चिट्ठी पत्री के आदान-प्रदान में समय निकालकर सहायक पंजीयक को फायदा पहुंचा रहे हैं। बरना क्या कारण है कि एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो सहायक पंजीयक के नाम से लोगों से रिश्वत लेते पकड़ा गया। उस मामूली कर्मचारी को विभाग एवं प्रशासन नहीं हटा पा रहा और न ही सहायक पंजीयक की अभी गिरफ्तारी हुई है। जबकि पैसा सहायक पंजीयक के नाम से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने लिया था। 

कई सालों से पदस्थ उक्त सहायक पंजीयक द्वारा पद का दुरूपयोग कर कई संस्थाओं समितिओं के प्रबंधकों को आपस में लड़ाकर एक पक्ष से सांठगांठ कर कई पंजीयन अपात्र लोगों के नाम कर दिये हैं, जिसके कई प्रकरण न्यायालयों में चल रहे हैं। चूंकि इस विभाग की ओर जिला प्रशासन या अन्य अधिकारियों का ध्यान नहीं हैं, इसलिए कई फर्जी पंजीयन धड़ल्ले से जारी कर लाखों रूपये की हेराफेरी अधिकारी द्वारा की जाती है। यह चैन रजिस्ट्रार तक बनी हुई है, अब वाणिज्य विभाग यशोधरा राजे सिंधिया को मिला है। उम्मीद की जानी चाहिए कि भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल लगेगी। रिकाॅर्ड कम्प्यूट्राईज्ड होगा तथा सरेआम बसूली करने और पकड़े जाने वाले अधिकारी जो जनता का शोषण कर रहे थे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सहायक पंजीयक की आय और संपत्ति की जांच व पूर्व में किये गये निर्णयों की जांच तथा लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तारी अपेक्षित है।

नई शराब की दुकान नहीं खोलेंगे: देशी विदेशी दोनों बिकवायेंगे एक ही जगह

ग्वालियर। मुख्यमंत्री द्वारा शराब की दुकानों को न खोलने की बात कहने पर अधिकारियों ने सरकार का खजाना भरने वाले आबकारी विभाग की बिक्री बढ़ाने के लिये दूसरा रास्ता खोजना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार गांव में देशी शराब के ठेके पर विदेशी शराब भी मिलेगी। प्रदेश में करीब 241 ऐसे गांव हैं जो 5 हजार की आबादी से अधिक हैं, ऐसे गांवों में देशी-विदेशी शराब एक ही दुकान पर लायसेंस से बिकेगी। और इससे सरकार को 125 करोड़ रूपये की अतिरिक्त आय होने की संभावना हैं शीघ्र ही यह फार्मूला आबकारी अधिकारी सरकार को सौपेंगे। घोषणा के समय यह लगा था कि मुख्यमंत्री गुजरात की तरह शराब बंदी करने के पक्ष में हैं, लेकिन अधिकारी शायद इस पक्ष में नहीं दिखते तभी तो उन्होंने देशी-विदेशी को एक जगह बिकवाने की योजना तैयार की है। रिटायर्ड आबकारी उपायुक्त प्रकाश पांडे से इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूंछने पर उन्होंने कहा कि देशी शराब की दुकान में विदेशी शराब बेचने की अनुमति देना एक तरह से विदेशी शराब की नई दुकानें खोलना ही हुआ। आबकारी विभाग के इस प्रस्ताव से शराब की खपत बढ़ेगी।

नगर पालिका परिषद का सम्मेलन सम्पन्न

डबरा। डबरा नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन परिषद भवन में आयोजित किया गया, जिसमें 349 प्रकरणों पर चर्चा की गई। करीब 2 करोड़ से ज्यादा के कार्यों को मंजूरी दी गई और पार्षदों के विरोध के चलते वार्ड नं. 15 के 9 प्रस्तावों को छोड़कर सभी प्रस्तावों पर आम सहमति से परिषद ने पास कर दिये। बैठक में सीवर लाइन और 24 वार्डों में सड़क निर्माण कराये जाने के प्रस्तावों को पास कर राज्य शासन के पास भेजने के लिये अध्यक्ष द्वारा उक्त मांग को संभावित आगामी माह में होने वाले साधारण सम्मेलन में रखे जाने के निर्देश दिये। 

सामान्य प्रशासन चेयरमेंन महाराजसिंह राजौरिया की आपत्ति पर वार्ड 15 के 9 प्रस्तावों को आगामी बैठक में रखे जाने की बात कही। बैठक में इस बात पर न.पा. उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल और कुछ पार्षदों के बीच गहमा-गहमी का बातावरण शुरू हुआ। माहौल खराब होते देखकर न.पा. अध्यक्ष ने बैठक को आधे घंटे के लिये स्थगित किये जाने की घोषणा कर दी। सीएमओ ए.के. दुबे ने पार्षदों के बीच सुलह सफाई का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी 15 पार्षदों ने चेयरमेंन सामान्य प्रशासन विभाग के पक्ष में मत दिया। 

द्वारा बैठक शुरू होने पर 6 पार्षद बैठक से उठकर चले गये। पेयजल व्यवस्था के लिये 12 लाख से सवमर्सिवल मोटरें खरीदना, सफाई व्यवस्था के लिये 10 लाख से दो टाटा मैजिक और 40 लाख से 3 डम्फर, 7 लाख की कीटनाशक दवायें, 10 लाख रूपये खम्बों पर एनर्जी सेविंग लाइट, साढ़े नौ लाख से हरसी भितरवार व उससे लगे मार्गों का पेचवर्क, 33.97 लाख से रेलवे पुल से खेरी मार्ग की पुलिया तक सीसी रोड़, 10.18 लाख से अम्बेडकर चैराहे पर लगेगा स्वागत द्वार, 10 लाख से वाहन खरीदी, 4 लाख से अध्यक्ष व सीएमओ कक्ष में एयर कंडीशनर आदि प्रकरण स्वीकृत किये गये।

बिलौआ में में 20 क्रेशर बेमियादी बंद होंगे

डबरा। एसडीएम अनुराग चैधरी ने एक बैठक में निर्देश दिये कि बिलौआ में प्रतिबंधित 20 क्रेशरों के संचालक अगले आदेश तक क्रेशर बंद रखें। उन्होंने पुलिस को इस आदेश के क्रियान्वन की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के विशेषज्ञ ग्वालियर आ रहे हैं, वे मुआयना करेंगे। उसके बाद 24 जनवरी को आदेश के पालन के संबंध में जरूरी रिपोर्ट भोपाल स्थित ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। एसडीएम चैधरी के मुताबिक पर्यावरण में धूल के कंण और धंुध किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। प्रदूषण रोकने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि 40 अन्य क्रेशर चालू रहेंगे। खनिज अधिकारी गोविंद शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र और पुलिस अफसर तथा सभी क्रेशर संचालक बैठक में मौजूद थे। एसडीएम ने बिजली अधिकारियों को चिन्हित 20 क्रेशरों की बिजली काटने के निर्देश दिये।

रतनगढ़ हादसे में निलंबित एसपी बहाल

ग्वालियर। राज्य सरकार ने रतनगढ़ हादसे में निलंबित किये गये एसपी दतिया चन्द्रशेखर सोलंकी का निलंबन समाप्त कर बहाल कर दिया है, इस आशय के आदेश जल्दी ही जारी कर दिये जायेंगे। रतनगढ़ हादसे में करीब 117 लोगों के मारे जाने के बाद प्राथमिक तौर पर कलेक्टर दतिया संकेत भोंडवे व एसपी चन्द्रशेखर सोलंको को रतनगढ़ हादसे के लिये दोषी मानते हुये निलंबित कर इसकी सूचना केन्द्र सरकार को भेज दी थी। केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने संकेत भोंडवे पर 45 दिन में आरोप पत्र जारी नहीं किया। जिससे उनका निलंबन स्वतःही समाप्त हो गया था। सोलंकी के मामले में केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय ने निलंबन अवधि 45 दिन और बढ़ा दी थी। उसके बाद तय समय सीमा निकल जाने के बाद भी केन्द्र ने आरोप पत्र जारी नहीं किया। और एसपी को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया।

मौत से बचने के लिये लगाई दौड़ फिर भी नहीं बची जान

ग्वालियर। झांसी रोड़ इलाके में कोटे की सराय गांव के पास स्थित रेलवे ट्रेक पर रेलवे की पुलिया पार कर रहे झांसी बिजौली निवासी शिशुपाल 40 वर्ष पुत्र रामदास झा, राजू 30 पुत्र बनराज लोधी निवासी पठारी टीकमगढ़ अचानक सामने तेज रफ्तार से शताब्दी गाड़ी आते देखकर बचने के लिये दौड़ लगाई ताकि पुलिया क्राॅस कर सकें। परंतु दोनो युवक बच नहीं सके। टेªन की चपेट से एक खम्बे से टकराया और दूसरा पुलिया से नीचे गिर पड़ा। दोनों ग्वालियर में काम की तलाश में सिथोली आये थे। शिशुपाल को पत्नि का स्वर्गवास हो चुका है उसका एक बेटा है जो पढ़ता है।

प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर का हुआ जोरदार स्वागत

ग्वालियर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का मध्य प्रदेश में पार्टी का परचम फहराने एवं कुशल संगठन द्वारा पार्टी को जिताने तथा शिवराज सिंह के साथ मिलकर सत्ता की हैट्रिक लगाने के बाद पहलीबार ग्वालियर आये, सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर का जोरदार स्वागत हुआ।

बारिस व ठंड की परवाह किये बिना कार्यकर्ताओं ने तोमर को बड़ी-बड़ी मालायें पहनाईं । शताब्दी एक्सपे्रस पर जैसे ही पहिये स्टेशन पर रेल के थमे वैसे ही शिवराजसिंह व नरेन्द्र सिंह तोमर के जिंदाबाद नारों से स्टेशन गंुजायमान हो उठा। भारी भीड़ के बीच श्री तोमर का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं को भारी मशक्कत करना पड़ी। स्टेशन से 38 नं. बंगले पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लगा। 

श्री तोमर खुली जीप में सबका अभिवादन स्वीकार करते हुये चल रहे थे। जगह हल्की बूंदाबांदी के बीच उन पर फूलों की बारिस भी की गई। डाॅ0 सतीशसिंह सिकरवार, भाजपा नेता विसम्भर गुरू, मंडल अध्यक्ष नीरज त्यागी, रिंकू परमार, एवं आसपास के क्षेत्रों से आये समर्थकों ने अपने प्रिय नेता का मालाओं से स्वागत किया। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं तमाम समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!