सीहोर। बुधवार की सुबह एक महिला सब इंजीनियर को दो नकाब पोशों ने गोली मार कर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत मंडी में पदस्थ 25 वर्षीय सब इंजीनियर भोपाल निवासी प्रियंका बघेल को ब्लाक आफिस मंडी के समीप पहले से घात लगाए बैठे दो नकाब पोश लोगों ने गोली मार दी बताया जाता है कि गोली पीठ से होती हुई पेट से बाहर निकली है। नकाब पोश बाइक पर सवार थे जो भाग गए युवती को जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सब इंजीनियर को भोपाल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि भोपाल निवासी प्रियंका बघेल भोपाल से पंचवेली से सीहोर आती है इसकी जानकारी हमलावरों को थी आज सुबह भी जब वो रेलवे स्टेशन से पैदल अपने आफिस जा रही थी तभी बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। उनके द्वारा चलाए गए कारतूस को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।