ग्वालियर। प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा में हुये फर्जीवाड़े में पुलिस के करीब दो दर्जन सव इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की पहचान हो गई है।
एसटीएफ ने फिलहाल एक सिपाही से पूछताछ शुरू की है, ऐसे करीब 16 सिपाहियों के बारे में पता चला है, जिन्होंने गिरोह के माध्यम से परीक्षा दी थी। ग्वालियर अंचल से कई पुलिसकर्मियों की भर्ती खुलेआम लेनदेन कर करीब दो-ढाई वर्ष पूर्व हुई थी।
डबरा निवासी डी.आई.जी. रीवा आर.के. शिवहरे और कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना तथा कुछ अन्य प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, अब देखना है कि एसटीएफ इनमें से किस-किस पर हाथ डालती है, करीब 5 लाख प्रति सिपाही के नाम से खुलेआम बसूली हुई थी, सूत्रों की मानें तो ग्वालियर अंचल और पूरे प्रदेश से भर्ती हुये, इस तरह के पुलिस कर्मियों की संख्या 100 से अधिक हो सकती है।