भोपाल। रविवार सुबह शीतलदास की बगिया के पास श्यामला हिल्स पुलिस ने एयर हॉस्टेस की लाश बरामद की, शव की हालत देखकर पुलिस का अंदेशा है कि लाश तीन दिन पुरानी हो सकती है।
पुलिस ने मृतका देर रात शिनाख्त की । एयर हॉस्टेस 12 दिसंबर से एमपीनगर अपने हॉस्टल से लापता थी। पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर आने वालों ने लोगों ने एक युवती की लाश को रंजीत होटल के पास पानी में देखा, इस पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम और श्यामला हिल्स पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती की लाश को बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर उसके शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया। जहां पीएम के बाद लाश को मरचुरी में रखवाया गया है।
15 घंटे बाद हुई पहचान
तालाब से मिली लावारिस युवती की लाश को 15 घंटे बाद पहचान मिली, युवती की झांसी की रहने वाली सपना धानू पिता नारायण धानू एमपीनगर के आस्था गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। वह एक पोल्ट्री फार्म में काम करती थी। वह 12 दिसंबर से हॉस्टल से लापता थी।
शिनाख्ती करने में आई परेशानी
तालाब से एयर हॉस्टेस का शव निकलने के बाद पुलिस ने उसकी शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पुलिस को उसकी जेब से एक रुमाल के सिवा कोई सामान नहीं मिला। वह जींस और टॉप पहने थी, उसके हाथ में लाल का कलावा बंधा था। जांच अधिकारी
एएसआई एन तिवारी का कहना है कि पुलिस पुलिस थाना को सूचना के बाद पांच लोग आए थे, लेकिन पहचान नहीं हो पाई, रविवार सुबह 10 बजे के एमपीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने वाले कुछ लोगों ने युवती पहचान सपना धानू के रूप में की। इस मामले की जांच की जा रही है कि कुछ अहम सुराग मिल गए हैं, उन पर जांच जारी है।
पुलिस के सामने आई यह कहानी
सपना धानू के मामले में पुलिस को पता चला है कि उसका अवधपुरी के एक लड़के संदीप के साथ ढाई साल से प्रेम प्रसंग था, जिस दिन सपना हॉस्टल से 11 दिसंबर की रात को लापता हुई, उसकी दिन संदीप की शादी का रिसेप्शन था। सपना एयर होस्टेस की ट्रेनिंग भी ले रखी थी। पुलिस का अनुमान है कि इसी कारण से सपना ने उसी दिन आत्महत्या कर ली होगी।