बॉयफ्रेंड ने उसे कॉलगर्ल बना डाला

ग्वालियर। बहोड़ापुर पुलिस थाना क्षेत्र में चौबीस वीघा काॅलौनी में रहने वाले रवि कुशवाह नामक एक युवक ने पड़ौस में रहने वाली 15 वर्षीय लड़की राखी (परिवर्तित नाम) को बहला फुसलाकर प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया।

इस हरकत में उसकी माँ और भाई प्रदीप कुशवाह ने भी मदद की। लड़की को भगाकर ले जाने के बाद हवश का शिकार बनाया जब मन भर गया तो लड़की से धंधा शुरू करा दिया। इसके बाद जब लालच बढ़ा तो मोटी रकम लेकर जुझारपुर निवासी जगत सिंह को बेच दिया। जब जगत का मन भरा तो परमाल कमरिया को बेच दिया। इस तरह लड़की दो माह में कई बार खरीदी और बेची गई। खरीदने व बेचने वालों ने लड़की को हवश का शिकार भी बनाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके बयानों के आधार पर दस लोगों के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 372, 120 तथा 3(1-12), 3(2-5) हरिजन एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

घर के बाहर खड़े चार वाहनों में बदमाशों ने लगाई आग

ग्वालियर। इन्दरगंज थाना क्षेत्र के नौगजा रोड़ पर रात्रि 3 बजे से 5 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने मोटर साइकिलों और एक्टिवा में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। रात्रि में वाहन जलने पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी गई, एक प्रत्यक्षदर्शी प्रवीण कुशवाह ने अज्ञात बदमाशों द्वारा आग लगाने की बात पुलिस को बताई वह भी सही ढंग से बदमाशों को देख नहीं पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग किसने और क्यों लगाई। घटना स्थल के पास पुलिस चैकी होने के बाद भी बदमाश आगजनी की बारदात कर भाग गये, इससे लोगों में भय और रोष व्याप्त है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!