जीनस पाॅवर कंपनी को फायदा पहुंचाने एक ट्रांसफार्मर तीन मीटर और एक कनेक्शन ?

ग्वालियर। बिजली कंपनी अधिकारियों द्वारा एक जीनस पाॅवर कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिये और अपना कमीशन अधिक मिले, इसके लिये शासकीय पैसों और योजनाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है।

इसी क्रम में बिजली कंपनी ग्वालियर के द्वारा गांधी नगर स्थित एक मकान की छत पर लगे एयरटेल के टाॅवर के लिये 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर एक उपभोक्ता का मीटर तथा दो डीटीआर मीटर और कनेक्शन मात्र एक, जो मात्र 15 हाॅसपावर का है यह कारनामा बिजली कंपनी के अधिकारियों का है जो जीनस पाॅवर कंपनी के डीटीआर मीटर खपाने के लिये कर रही है, ताकि अफसरों को मोटा कमीशन मिल सके, लेकिन इस काम में बिजली कंपनी और जनता के पैसे का दुरूपयोग हो रहा है, जिले में जीनस पाॅवर कंपनी को डीटीआर मीटर लगाने का काम मिला है, इस कंपनी को एक मीटर लगाने पर 2750 रूपये साथ अन्य शुल्क मिलते हैं मीटर व अन्य सामग्री बिजली कंपनी देती है अहम बात यह है कि यह सामग्री भी बिजली कंपनी ने जीनस पाॅवर कंपनी से ही खरीदी है। 

पूर्व में इसी कंपनी द्वारा 374 ट्रांसफार्मरों पर डीटीआर मीटर लगाये गये थे, जिनका आज अता पता नहीं हैं। यह मीटर बिजली कंपनी की तकनीकी एवं पारितोषण टीएण्डटी हानि कम करने को लगाये थे, अब कंपनी शहर के 4922 ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगा रही है, इससे पूर्व 2010 में जीनस पाॅवर कंपनी द्वारा शहर के 762 ट्रांसफार्मरों पर डीटीआर मीटर लगाये थे, यह सभी मीटर 25 केव्ही ट्रांसफार्मर पर लगाये गये थे। 

बाद में 63 व 100 केव्ही के ट्रांसफार्मरों पर भी डीटीआर मीटर व बाॅक्स लगाये थे, जिन पर करीब एक करोड़ खर्च हुआ था। बाद में डाटा डाउनलोड करने के लिये मौडम के उपकरण नहीं खरीदने के कारण इन ट्रांसफार्मरों से रीडिंग नहीं ली जा सकी कुल मिलाकर सरकारी योजनाओं का पैसा अधिकारी तकनीकी ढंग से बर्बाद कर रही हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!