भोपाल। व्यापमं की नापतौल निरीक्षक परीक्षा में गड़बड़ी कर सरकारी नौकरी पाने वाले मिहिर कुमार ने गुरुवार को एसटीएफ के सामने कबूल किया कि उसके राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुछ पदाधिकारियों से अच्छे संबंध हैं।
वह इन पदाधिकारियों के साथ काम भी कर चुका है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि संघ के किस पदाधिकारी की सिफारिश पर मिहिर को परीक्षा में पास कर नापतौल निरीक्षक बनाया गया था।
मिहिर बीते कई दिनों से एसटीएफ की हिरासत में था। बुधवार को उसकी गिरफ्तारी की घोषणा की गई। गुरुवार को हुई पूछताछ में मिहिर ने दावा किया कि उसकी व्यापमं के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी से सीधी पहचान थी। एसटीएफ ने मिहिर का त्रिवेदी से आमना-सामना भी कराया और उनके बयान दर्ज किए। मिहिर वर्तमान में होशंगाबाद में पदस्थ है।
संजीव की तलाश तेज, टीमें रवाना
व्यापमं परीक्षाओं की गड़बड़ी में लंबे समय से एसटीएफ से बच रहे कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना की तलाश तेज कर दी गई है। उसकी तलाश में एक टीम दिल्ली में है, जबकि दूसरी टीम भोपाल में उसे पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गुरुवार को भी अपना जवाब एसटीएफ को नहीं सौंपा है।