भोपाल। नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों ने कोर कमेटी का गठन कर मुख्यमंत्री का सम्मान करने का निर्णय लिया है। इस संबंध मे संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की बैठक 22 दिसंबर 2013 दिन रविवार को नीलम पार्क जहागीराबाद में आयोजित की गई।
बैठक में मध्यप्रदेश के समस्त जिलो से आये संघ के जिला अघ्यक्षों ने सर्वसम्मति से कोर कमेटी का गठन किया। कोर कमेटी के सदस्यो ने माननीय शिवराज सिह चौहान को तीसरी बार मुख्यमंत्री वनने पर हार्दिक बधाई देने व सम्मान करने के लिए सम्मान समारोह राजधानी भोपाल में आयोजित कराने का निर्णय लिया है।
कोर कमेटी में मनोज मिश्रा दतिया,अतुल शर्मा सीहोर, गोरीशंकर पाण्डेय सागर ,आशीष जैन बंडा जिला सागर, तेज सीग रघुवंशी सीहोर नवीन शर्मा विदिशा, अवधनारायण धाकड रायसेन, षैलैन्द्र आचार्य रायसेन,घासीराम रजक भोपाल, शिवकुमार सोनी नरसिहपुर, के.सी.पवार बेतूल,हेमंत तिवारी जबलपुर,मुकेष रघुवंषी होशंगाबाद,संतोस कहार छिदवाड़ा, आदि को सम्मिलित किया गया है।
अतिथि शिक्षक