भोपाल। 25 नवंबर को मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले कांग्रेसी गढ़ गुलाबगंज और अहमदपुर इलाके का दौरा किया था। चुनाव में उन्हें यहां से खासे वोट भी मिले।
चुनाव जीतकर तीसरी बार सरकार बनाने के बाद बुधवार को चौहान ने एक बार फिर गुलाबगंज तहसील और कस्बा अहदपुर का दौरा किया। इन दोनों कस्बों में उन्होंने सौगातें की झड़ी लगाई। चुनाव में विदिशा की बदहाली के कांग्रेस के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को पूरी सरकार लेकर पहुंचे। जिले के विकास के लिए सबसे योजनाओं पर चर्चा की।
अधिकारियों की बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने एक सभा में कहा कि जनता ने उनमें जो विश्वास जताया है उसे वे हर हाल में कायम रखेंगे। उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ थीं। चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब एक नई भावना जगी है, जिसने मुझे जनसेवा के लिए और भी स्फूर्त किया है। उन्होंने गुलाबगंज में 27 दिसम्बर को एक विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए जिसमें हर गरीब को एक रूपया किलो गेहूं-चावल देने की योजना से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा को हिन्दुस्तान का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। विदिशा के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में स्वच्छ शौचालय बनेगा। जिले में निर्विरोध चुनी जाने वाली पंचायत का कायाकल्प कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता में विरोध की स्थिति नहीं बनना चाहिए।
सीएस सहित 15 पीएस पहुंचे
अपने निर्वाचन क्षेत्र विदिशा में मुख्यमंत्री चौहान मुख्य सचिव अंटोनी डिसा सहित 15 विभागों के प्रमुख सचिवों को लेकर पहुंचे। शाम साढ़े पांच बजे कलेक्टोरेट सभाग्रह में उन्होंने विदिशा जिले के विकास को लेकर इन अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव और सचिव विवेक अग्रवाल भी थे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास की एसीएस अरूणा शर्मा, लोनिवि के प्रमुख केके सिंह, ऊर्जा विभाग के प्रमुख मो. सुलेमान, महिला बाल विकास के प्रमुख सचिव बीआर नायडू, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अजय तिर्की, नगरीय प्रशासन विकास के सचिव एसएन मिश्रा सहित अधिकारियों से उन्होंने विदिशा के विकास पर चर्चा की।