ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे टीकमगढ़ जिले की खरगापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुलसिंह की पराजय का खामियाजा इसी सीट से बसपा प्रत्याशी अनुपमा लोधी के पति आईएएस अफसर एनबीएस राजपूत पूर्व मुरैना कलेक्टर एवं पूर्व ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर को तत्काल भुगतना पड़ा।
राज्य शासन ने उनकी सेवायें उनके मूल काॅडर उड़ीसा को लौंटा दी हैं वे पांच साल से मप्र में काॅडर में प्रतिनियुक्ति पर थे, उन्हें उड़ीसा के लिये कार्यमुक्त भी कर दिया गया। उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह के हार जाने पर उमा भारती ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुये सधे अंदाज में पार्टी और सरकार को संकेत दिया था।
राजपूत की उड़ीसा वापिसी का फैसला उमा की नाराजगी को कम करने की कोशिश की तौर पर माना जा रहा है, ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर रहते हुये, कई हजार मकान अतिक्रमण के नाम पर तुड़वाने पर भी उक्त अधिकारी चर्चा में रहे थे।