ग्वालियर। प्रदेश में पीएमटी फर्जी वाड़े में सीबीआई जांच को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई, हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर में होगी।
कोर्ट ने उक्त याचिका जबलपुर हाईकोर्ट भेजने के लिये, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार को कहा। उल्लेखनीय है कि जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश हैं कि पीएमटी फर्जीवाड़े को लेकर दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई जबलपुर में होगी। इस फर्जीवाड़े में राज्य शासन और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के शामिल होने के कारण पुलिस द्वारा की जा रही जांच प्रभावित हो सकने की बात कहते हुये याची गौरव पांडे की ओर से अधिवक्ता अवधेश भदौरिया ने यह याचिका दायर की थी।