नगर निगम का नया मुख्यालय भवन अवैध ?

ग्वालियर। नगर वासियों के आसियानों को वैध-अवैध ठहराने वाले नगर निगम ग्वालियर का स्वयं का नवीन मुख्यालय भवन भारतीय रक्षा कानूनों के तहत अवैध है। भिंड सांसद अशोक अर्गल द्वारा इस संबंध में पूछे गये सवाल के जबाब रक्षा मंत्री एके एंटनी ने लोकसभा में यह जानकारी दी।

सांसद अशोक अर्गल द्वारा पूछा गया कि ग्वालियर स्थित डीआरडीई की बाहरी दीवाल के चारों ओर 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार के भवन या ढांचा निर्माण पर प्रतिबंध है ? क्या वर्ष 2005 के बाद उक्त परिधि के भीतर किसी भवन या ढांचे का निर्माण हुआ है ? 

रक्षामंत्री ने अपने जबाब में कहा कि ओल्ड झांसी रोड़ स्थित डीआरडीई ग्वालियर की बाहरी दीवाल के शीर्ष से 200 मीटर दूरी के अंदर पड़ने वाली भूमियों पर रक्षा निर्माण अधिनियम 1903 व राजपत्र 2005 के तहत निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है, वर्ष 2005 के बाद 200 मीटर के अंदर 2 निजी निर्माण कार्य शुरू हुये जिन्हें नगर निगम की अनुमति मिली थी। आपत्ति के बाद निगम ने अनुमति वापिस ले ली और निर्माण कार्य रोक दिया एक अन्य भवन अर्थात् निगम मुख्यालय राजपत्र सूचना का उल्लंघन करते हुये बनाया गया है।

मुझे सड़क पर धूल नहीं चाहिए: कलेक्टर
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर पी नहहरि ने रेसकोर्स रोड़ पर उड़ती धूल देख कर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि मुझे शहर में धूल नहीं चाहिए। आचार संहिता के चक्कर में ठेकेदार सोये हुये हैं, उन्हें जगाया जाये, यदि सड़क के काम जल्दी पूरे नहीं हुये तो ठेकेदार सजा भुगतने को तैयार रहें।

कलेक्टर ने शहर के विकास कार्यों का जायजा लेते वक्त निरीक्षण पर यह बात कही। केन्द्रीय विद्यालय पर निरीक्षण के दौरान बस अड्डे तक कार्य होने की बात बताई गई। धूल देखकर कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा ऐसे तो गाडि़या आपस में टकरा जायेंगी। मिट्टी रात में हटाओ, नाले का काम 7 दिन में पूरा करो। सड़क चैड़ी हो गई, खम्बे हटवाओ नगर निगम कमिश्नर विनोद शर्मा निरीक्षण में साथ थे। 

करीब 7 करोड़ डामरीकरण पर रेसकोर्स रोड़ पर खर्च होना हैं, उस कार्य को 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिये साथ ही हजीरा थाने के पास रोटरी बनाने, सागर ताल रोड़ की दशा में सुधार करने एमआईटीएस के बगल में रोड़ पर जल्दी कार्य कराना तथा मेला चालू होने से पहले 10 जनवरी तक पीछे वाले हिस्से में एक तरफ की रोड़ तैयार करने बिजली के पोल लगाने के काम को भी मेले से पहले पूरा करने के निर्देश दिये। नगर निगम इंजीनियर अतिवल सिंह यादव को निगम कमिश्नर विनोद शर्मा ने बिजली के पोल लगाने की रफ्तार धीमी होने पर डांटते हुये कहा कि ‘तुम नबाव हो जो जेब में हाथ डालकर घूम रहे हो, काम करते बनता है तो करो बरना हट जाओ’


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!