भोपाल। व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने बेमुद्दत आंदोलन शुरु कर दिया है। शनिवार से यादगारे शाहजहांनी पार्क में आप के प्रदेश संयोजक ने अनशन शुरु करते हुए व्यापमं घोटाले को रफा दफा किए जाने की साजिश का आरोप लगाया है।
इस मौके पर आप के प्रदेश सचिव सचिव अक्षय हुंका और प्रहलाद पटेल भी थे। इस मौके पर आप की डॉ. कनक पांडे ने बताया कि 2008 से 2013 के बीच 80 लाख से अधिक युवाओं ने व्यापमं की विभिन्न परीक्षाओं में हिस्सा लिया। एसटीएफ के सूत्रों ने व्यापमं द्वारा आयोजित 54 परीक्षाओं को संदेह के दायरे में रखा है। व्यापमं घोटाला हर उस युवा के साथ षड़यंत्र है जो संविदा-शिक्षक परीक्षा, व्यापमं की किसी भी परीक्षा में शामिल हुआ है।